नकारात्मक माहौल में आर्थिक वृद्धि की उम्मीद नहीं: राहुल गांधी


in country negative atmosphere can not expect economic growth

 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि आर्थिक वृद्धि सीधे-सीधे देश के मिजाज से जुड़ी हुई है. नकारात्मकता और डर के माहौल में आप इसकी उम्मीद नहीं कर सकते.

राहुल गांधी का यह बयान औद्योगिक उत्पादन में भारी गिरावट को लेकर केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) की ओर से जारी किए गए आंकड़े के बाद आया है.

सीएसओ के मुताबिक औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) की वृद्धि दर जनवरी, 2018 के मुकाबले काफी धीमी रह गई है. इस साल जनवरी तक यह 1.7 फीसदी दर्ज की गई है. एक साल पहले यानी जनवरी, 2018 में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत रही थी.

देश की हालत पर छात्राओं से बातचीत करते हुए तमिलनाडु के स्टेला मेरिस कॉलेज में उन्होंने कहा, “कांग्रेस देश के मिजाज को बदल देगी. लोगों को खुश और सशक्त महसूस कराएगी.”

छात्रों के साथ बातचीत में उन्होंने राफेल सौदे का मुद्दा भी उठाया. विमान की कीमतों और खरीद प्रक्रिया को लेकर अपने आरोप दोहराए.

एक सवाल के जवाब में राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी एक ‘भ्रष्ट’ व्यक्ति हैं. राफेल सौदे में दखल दिया. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री में मीडिया का सामना करने का साहस होना चाहिए.

गांधी ने छात्राओं से पूछा, क्या आपको नोटबंदी पसंद आई? जब छात्राओं ने ‘न’ में जवाब दिया. तब उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि नोटबंदी ने जो नुकसान किया है, वह काफी साफ है. प्रधानमंत्री को आपसे सलाह लेनी चाहिए थी.”

कानून को चुनिंदा रूप से लागू नहीं करने पर जोर देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, “अगर रॉबर्ट वाड्रा की जांच हो सकती है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी राफेल सौदे में उनकी भूमिका के लिए जांच होनी चाहिए.”

गांधी ने छात्राओं से कहा कि वे उन्हें चुनौती दें और ‘असहज करके दिखाएं’. साथ ही उन्होंने छात्राओं से यह भी पूछा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इतनी बड़ी भीड़ के बीच खड़े होकर लोगों के सवालों का जवाब दे सकते हैं?

राहुल ने आरोप लगाया कि बीजेपी का इरादा देश के सभी संस्थानों पर कब्जा कर लेना है. संघ के मुख्यालय, नागपुर से संचालित करना है.

गांधी ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आएगी तो महिला आरक्षण विधेयक पारित करेगी.

उन्होंने कहा, “नेतृत्व वाली जगहों पर पर्याप्त महिलाएं नहीं दिखती हैं. आप सत्ता में महिलाओं को तब तक नहीं देख सकते जब तक कि उनके प्रति नजरिए में बदलाव नहीं आता.”

जम्मू कश्मीर में मोदी की नीतियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, जम्मू कश्मीर जल रहा है. आज नरेंद्र मोदी जी की नीतियां ही वास्तव में कश्मीर को झुलसा रही हैं. उनकी नीतियों की वजह से ही पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंक को अंजाम दे रहा है.”

कांग्रेस की ओर से जम्मू कश्मीर में व्यवस्थित और रणनीतिक रुख अपनाए जाने का दावा करते हुए कहा, “एनडीए सरकार ने वह नीति नहीं अपनाई. हमने वास्तव में आतंकवाद को कुचला. यूपीए के दौर में जवानों और नागरिकों की मौत में ‘काफी गिरावट’ आई थी.


Big News