बांग्लादेश के खिलाफ जीतकर लय हासिल करना चाहेगा भारत


india bangladesh practice match

  Twitter

विश्व कप के अपने पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के हाथों मात खाने के बाद भारतीय टीम 28 मई को अपना दूसरा अभ्यास मैच बांग्लादेश के साथ खेलने उतरेगी.

बांग्लादेश के साथ होने वाले इस मैच के बाद भारतीय टीम एक सकारात्मक सोच के साथ विश्व कप में जाना चाहेगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद भारत की टीम अपना आत्ममंथन कर रही है.

न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाजी के आगे भारतीय टीम का तो ऑर्डर पूरी तरह से हवा में उड़ गया. कप्तान कोहली के आउट होते ही मानों पूरी टीम ने दम ही तोड़ दिया हो.

निचले क्रम में आकर रविन्द्र जडेजा ने भारतीय पारी को संभाला. ये जडेजा की ही पारी थी जिससे भारतीय टीम का स्कोर 150 के पार पहुंच पाया. जडेजा ने 54 गेंद पर 52 रन की पारी खेली थी.

वहीं बांग्लादेश को अभी तक कोई भी अभ्यास मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. उसका पहला अभ्यास मैच बारिश के कारण धुल गया. बांग्लादेश एक ऐसी टीम है जो किसी को भी हराने का मादा रखती है.

बांग्लादेश के पास तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, सब्बीर रहमान और शकीब-उल-हसन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. साथ ही तेज गेंदबाजी में मुस्ताफिजुर रहमान और कप्तान अबु जायेद शामिल हैं.

स्पिन खेमे की कमान शकीब और महेंदी के हाथों में होगी.


Big News