हैमिल्टन टी-20: रोमांचक मुकाबले में जीता भारत, सीरीज भी अपने नाम की


india beats nz in hamilton wins the series

 

हैमिल्टन में खेले गए तीसरे टी-20 के रोमांचक मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हरा दिया. इस तरह भारत ने पांच मैचों की टी-0 सीरीज 3-0 से जीत ली है. सुपर ओवर में भारत को अंतिम दो गेदों में 10 रन की जरूरत थी. रोहित शर्मा ने अंतिम दो गेदों में दो छक्के लगाकर भारत को जीत दिलाई.

इससे पहले 180 रन का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड जीत की दहलीज को लांघ नहीं सकी और मैच टाई हो गया. न्यूजीलैंड की जीत के लिए अंतिम गेंद पर जीत के लिए एक रन की जरूरत थी और मोहम्मद शमी ने रॉस टेलर को बोल्ड कर दिया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और टीम ने 52 रन के स्कोर पर अपने दोनों ओपनर गंवा दिए. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 48 गेंद पर 95 रन की शानदार पारी खेली और टीम को जीत के करीब ले गए. उन्हें अंतिम ओवर में मोहम्मद शमी ने ऑउट किया.

भारत की तरफ से मोहम्मद शमी और शर्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए. वहीं जसप्रीत बुमराह चार ओवर में 45 रन देकर खासे महंगे साबित हुए. उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली. भारत की तरफ से सबसे किफायती गेंदबाज रविंद्र जडेजा रहे. उन्होंने चार ओवर में 23 रन देकर एक विकेट झटका.

वहीं टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल ने ठोस शुरुआत दी. रोहित शर्मा ने शुरुआत से ही विकेट के चारों तरफ खुलकर शॉट खेले. भारत का पहला विकेट केएल राहुल के रूप में 89 रन पर गिरा. इसके बाद रोहित शर्मा और शिवम दुबे भी जल्द ऑउट हो गए. भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने 27 गेंद पर 38 रन बनाए.


Big News