भारतीय नौसेना ने ओमान की खाड़ी में तैनात किए युद्धपोत


india navy warships tanker attacks gulf of oman

 

अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव और समुद्री सुरक्षा से संबंधित हालिया घटनाओं के बीच भारतीय नौसेना ने ओमान की खाड़ी में अपने दो युद्धपोत तैनात किए हैं. ऐसा इसलिए किया गया ताकि इस क्षेत्र में मौजूद और वहां से गुजरने वाले भारतीय पोतों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. नौसेना ने 20 जून को यह जानकारी दी.

नौसेना ने कहा कि इसके अलावा, भारतीय नौसेना के विमान क्षेत्र में हवाई निगरानी भी रखी जा रही है जिसे ऑपरेशन संकल्प का नाम दिया गया है.

नौसेना ने कहा, “आईएनएस चेन्नई और आईएनएस सुनयना को समुद्री सुरक्षा अभियान के लिए ओमान की खाड़ी और फारस की खाड़ी में तैनात किया गया है. इसके अलावा हम नौसेना के विमान क्षेत्र में हवाई निगरानी रख रहे हैं.”

भारत ने इस ऑपरेशन की घोषणा उस घटना के ठीक एक दिन बाद की जब ईरान ने कहा कि उसने ओमान की खाड़ी के ऊपर अमेरिकी जासूस ड्रोन को मार गिराया है.

अमेरिका और ईरान के बीच अभी यह तय नहीं है कि ड्रोन ईरानी या अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में था. लेकिन इस घटना ने पहले से ही तनावपूर्ण स्थिति पैदा कर दी हुई है, जिसमें पिछले छह हफ्तों में छह नागरिक जहाजों को क्षतिग्रस्त होते देखा गया है.

अमेरिका ने ईरान पर इस हमले का आरोप लगाया है और साथ ही एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें दावा किया गया कि जहाज पर हमला करने वाले ईरानियन सैन्यकर्मी थे.

ईरान ने जहाज हमलों में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है.

अमेरिकी नौसेना ने बताया कि 13 जून को ओमान की खाड़ी में खदानों से दो टैंकर और 12 मई को संयुक्त अरब अमीरात के तट पर हुए हमलों में चार अन्य क्षतिग्रस्त हो गए थे


Big News