ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत 102वें स्थान पर फिसला, नेपाल और पाकिस्तान से भी पीछे


india slides to 102nd place in global hunger index

 

ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत इस बार 117 देशों की सूची में 102वें स्थान पर रहा. इंडेक्स के अनुसार भारत का यह स्तर बेहद गंभीर है. वहीं 2019 के इस ग्लोबल हंगर इंडेक्स में पाकिस्तान 94वें स्थान पर है.

दो साल पहले भारत का इस लिस्ट में स्थान सौवां था. ग्लोबल हंगर इंडेक्स चार पैमानों पर देशों को परखता है. ये चार पैमाने- कुपोषण, शिशु मृत्यु दर, चाइल्ड वेस्टिंग और बच्चों की वृद्धि में रोक हैं.

102वें स्थान पर रहने का मतलब है कि भारत इन चारों पैमानों पर विफल साबित हुआ है. इस लिस्ट में भारत नेपाल(73), म्यांमार(69), श्रीलंका(66) और बांग्लादेश(88) से भी पीछे है. वहीं चीन इस सूची में 25वें स्थान पर है.

पिछले कई सालों से भारत ग्लोबल हंगर इंडेक्स में पीछे छूटता जा रहा है. बांग्लादेश और नेपाल जैसे छोटे देश भी लगातार इस इंडेक्स में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में भारत का सुपरपॉवर बनने का सपना किस तरह पूरा होगा, इसके बारे में सही-सही कह पाना मुश्किल होता जा रहा है.

यह इंडेक्स यह भी बताता है कि हम आर्थिक मोर्चे पर लगातार विफल हो रहे हैं. देश के लोगों के पास पर्याप्त मात्रा में खाना उपलब्ध नहीं है. मौजूदा सरकार जो एक तरफ आर्थिक मंदी से इनकार कर रही है और दूसरी तरफ हर मुद्दे का सांप्रदायिककरण कर रही है, वो नागरिकों को पोषणयुक्त आहार उपलब्ध कराने के लिए बिल्कुल भी गंभीर नहीं है.

वहीं विशेषज्ञ वैश्विक तापमान में वृद्धि को भी भूख की लगातार बढ़ती जा रही समस्या के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. इस इंडेक्स में उच्च आय वाले देशों को शामिल नहीं किया गया है, लेकिन इस समस्या से उन्हें भी दो-चार होना पड़ रहा है.

इस साल की इंडेक्स में जलवायु परिवर्तन और भूख के बीच भी संबंध को रेखांकित किया गया है. 117 में से 47 देश ऐसे हैं, जहां भूख की समस्या बेहद गंभीर है.


Big News