तीसरे और अंतिम वनडे में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा भारत


india vs windies third and last one day to be played

 

वेस्ट इंडीज के खिलाफ बारिश से प्रभावित दूसरे वन-डे में 59 रन की जीत के बाद भारतीय टीम मानसिक रूप से काफी मजबूत और सकारात्मक स्थिति में नजर आ रही है. जीत के इसी क्रम को जारी रखते हुए भारतीय टीम आज होने वाले तीसरे और अंतिम वन-डे में जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीन वन-डे मैच की सीरीज का आखिरी मैच 14 अगस्त को पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा.

बात करें पिच की तो पिच विशेषज्ञों के अनुसार क्वींस पार्क की पिच एक धीमी पिच है, और जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा उसी के साथ पिच और भी धीमी होती जाएगी. इसलिए पिच को ध्यान में रखते हुए अंतिम एकादश में गेंदबाजों के चयन को लेकर दोनों टीमों को काफी माथापच्ची करनी पड़ सकती है.

ये मैच दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. बात करें भारतीय टीम की तो उसके लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है क्योंकि विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार अभी कोई ज्यादा पुरानी बात नहीं हुई है, इसलिए अगर भारतीय टीम टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद वन-डे सीरीज भी अपने नाम करती है तो विश्व कप सेमीफाइनल की हार के जख्मों पर थोड़ा बहुत मरहम जरूर लगेगा.

बात करें वेस्ट इंडीज की टीम की तो वो इस पूरी सीरीज में अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है, इसलिए वो भी चाहेगी कि एक जीत के साथ वन-डे सीरीज को बराबरी पर छोड़ अपनी साख को भी बचाकर टेस्ट सीरीज में एक सकारात्मक मानसिकता के साथ शुरूआत की जा सके.

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच वन-डे सीरीज का पहला मैच खराब मौसम की वजह से रद्द हो गया था.

तीसरे और अंतिम वन-डे के लिए दोनों टीमों की संभावित अंतिम एकादश इस प्रकार है-

भारत:- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, रविन्द्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद.

वैस्टइंडीज:- एविन लुइस, क्रिस गेल/जॉन कैंपबेल, शाई होप (विकेटकीपर), शिमरन हेटमेयर, निकोलस पूरन, रॉस्टन चेज, जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रेथवेट, फैबिअन एलन, शैल्डन कॉटरेल, केमार रोच.


Big News