भारतीय सेना ने सात साल के पाकिस्तानी बच्चे का शव पाकिस्तान सेना को सौंपा


indian army handed over the body of child to pakistan army

  ट्विटर

भारतीय सेना ने अमन का उदाहरण पेश करते हुए पाकिस्तानी फौज को सात साल के बच्चे का शव सौंप दिया. भारतीय सेना को बच्चे का शव नियंत्रण रेखा पार से बहकर आने वाले एक नाले से मिला था.

बच्चे की शिनाख्त आबिद अहमद शेख के तौर पर हुई है. वह नियंत्रण रेखा के पार गिलगित क्षेत्र के मिनिमार्ग का रहने वाला है.

भारतीय सेना ने कहा कि शव गुरेज़ में अकचुरा गांव के पास नियंत्रण रेखा के नज़दीक बुरजि़ल नाले से बरामद हुआ था. इसे गुरुवार को दुधगई के पास पाकिस्तानी फौज को सौंप दिया गया.

सेना ने कहा, “भारतीय सेना ने तुरंत कार्रवाई की और असैन्य प्रशासन के जरिए बच्चे की पहचान सुनिश्चित की.”

इससे पहले अकचुरा गांव के निवासियों ने बच्चे के शव को बहते हुए देखा था. इसके बाद फेसबुक पर एक खोए हुए बच्चे की तस्वीर देखी गई. इसी प्लेटफार्म पर एक अन्य वीडियो में बच्चे के शोकाकुल परिवार को अपने बच्चे का शव वापस करने की अपील करते हुए देखा गया था.

सोशल मीडिया पर आई रिपोर्टों के मुताबिक, भारतीय सेना को पता चला कि बच्चा सेामवार से लापता था और शायद बुरजि़ल नाले में फिसल कर गिर गया होगा.

सेना ने कहा, “भारतीय सेना के लोकाचार के अनुरूप और इंसानियत दिखाते हुए, भारतीय सेना ने हॉट लाइन पर पाकिस्तानी फौज से संपर्क किया और असैन्य प्रशासन को जल्द से जल्द शव सौंपने के लिए राज़ी किया.”


Big News