विवियन रिचर्डस और इमरान की याद दिलाते हैं विराट: रवि शास्त्री


2019 wc is going to be most challenging says virat kohli

  Twiiter

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए उनकी तुलना महान खिलाड़ी विवियन रिचर्डस और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान इमरान खान से की है.

शास्त्री ने आगे कहा मुझे लगता की भारतीय क्रिकेट की ये खुशनसीबी है कि उसे विराट के रूप में एक उम्दा कप्तान और खिलाड़ी मिला हैं. विराट हमेशा से ही मुझे कई तरह से पाकिस्तान के कप्तान इमरान खान की याद दिलाते हैं. जैसे वे खुद को एक लीडर की तरह पेश करते हैं.

मुझे यकीन है कि कोहली आगे भी भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करते रहेंगे. दिनों दिन कोहली बहतर से और बहतर होते जा रहें है पर अभी भी एक छोटी सी जगह खाली है जहां उन्हें अपनी खामियां दूर करने की जरूरत हैं. इसी का नतीजा आपने हाल ही में हुई ऑस्ट्रेलिया सीरीज में देखा.

स्पिनर कुलदीप यादव के बारे में बार करते हुए शास्त्री ने साफ किया कि कुलदीप पहले ही आश्विन और जडेजा से आगे निकल देश के नंबर वन स्पिनर हैं. शास्त्री ने उनकी ये तारीफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में पांच विकेट वाले प्रदर्शन के संदर्भ में किया.

कुलदीप पहले ही विदेश में टेस्ट क्रिकेट खेल चुका है और पांच विकेट ले चुका है ऐसे में वह हमारा मुख्य स्पिनर होगा.

कुलदीप ने जिस तरह सिडनी में गेंदबाजी की उससे में प्रभावित हूं. टेस्ट क्रिकेट में भी यह समय कलाई के स्पिनरों का हैं. कुलदीप की सिडनी की गेंदबाजी से साफ है कि वह हमारा मुख्य स्पिनर होगा.

शास्त्री पुजारा को लेकर कहा कि ऑस्ट्रेलिया टूर में पुजारा ने बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसकी वजह से हम ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में 70 साल बाद टेस्ट सीरीज हराने में कामयाब रही.

ये वही पुजारा हैं जिसे इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बाहर कर दिया गया था.


Big News