भारत सरकार ने दी पाक एथलीटों को भारत में खेलने की गारंटी


indian govt gave written assurance for pakistani players

 

भारत सरकार ने भारतीय ओलंपिक संघ(आईओए) और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति(आईओसी) को लिखित में गारंटी दी है कि भारत में आयोजित होने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए क्वालीफाई करने वाले एथलीटों को देश में प्रवेश करने दिया जाएगा.

आईओए को लिखे पत्र में खेल सचिव ने कहा, “यह भारत सरकार की नीति है कि वो विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगी और आईओसी द्वारा मान्यता प्राप्त देशों के एथलीटों को भारत में आने देगी.”

उन्होंने आगे कहा कि किसी भी पूर्वाग्रह के बिना सभी विदेशी खिलाड़ियों को भारत में प्रवेश करने दिया जाएगा.

भारत सरकार के इस पत्र के साथ ही पाकिस्तानी एथलीटों के लिए भारत में आकर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के दरवाजे खुल गए हैं.

इस मुद्दे को लेकर हाल ही में आईओए के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा, बॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष अजय सिंह और खेल मंत्री किरण रिजिजू के बीच बातचीत हुई थी.

इस पत्र के बाद नरिंदर बत्रा ने अजय सिंह और किरण रिजिजू के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि वे किरण रिजिजू और अजय सिंह के साथ तमाम पदाधिकारियों के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हैं, जिनकी सहायता से वे इस मुद्दे का हल खोज पाए.

इससे पहले फरवरी 2019 में आईओसी ने सभी अंतरराष्ट्रीय खेल संघों से भारत में अंतराराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं ना आयोजित करने की बात कही थी. आईओसी ने ऐसा इसलिए कहा था क्योंकि भारत में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के दौरान पाकिस्तान के दो निशानेबाजों और कोच को भाग लेने से मना कर दिया गया था.


Big News