पाकिस्तान के साथ मैच पर भारतीय खेल जगत बंटा हुआ


indian sports fraternity has difference of opinion on playing with pakistan

 

भारत इस साल 30 मई से शुरू हो रहे क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगा या नहीं, ये कहना मुश्किल है. लेकिन पूर्व क्रिकेटरों और खेल जगत की राय लगातार इस मुद्दे पर बंटती जा रही है.

जहां एक ओर  सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर का मानाना है कि भारत को पाकिस्तान के साथ विश्व कप में खेलना चाहिए, वहीं सौरभ गांगुली, हरभजन सिंह और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के बहिष्कार की मांग की है.

जबकि प्रशासकों की समिति (सीओए) ने भी यह फैसला अब सरकार पर छोड़ दिया है.

इससे पहले कपिल देव ने कहा कि इस मामले में सरकार का फैसला ही अंतिम होगा. उन्होंने जोड़ा, ” ये फैसला सरकार करेगी. अपने विचार रखने से बेहतर होगा हम ये फैसला सरकार पर छोड़ दें.”

वहीं आज भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी इस मुद्दे पर अपना मत स्पष्ट किया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में बीसीसीआई जो भी फैसला करेगी, हम उसके साथ खड़े हैं.

सीओए प्रमुख विनोद राय ने कहा, ‘‘सोलह जून तक की तारीख अभी बहुत दूर है. हम बाद में इस पर सरकार की सलाह के बाद फैसला करेंगे. ’’

राय ने बताया कि इस मामले में खिलाड़ियों से राय नहीं ली गई है.

राय ने कहा, ‘‘आईसीसी को ईमेल में हमने इस आंतकी हमले के बारे में अपनी चिंतायें व्यक्त कर दी हैं. हम उन्हें खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों की सुरक्षा के बारे में बतायेंगे कि इसकी उचित व्यवस्था होनी चाहिए.’’

दूसरी तरह सौरभ गांगुली ने विश्व कप में न केवल पाकिस्तान के बायकॉट की बात कही है बल्कि वर्ल्ड कप के बायकॉट की मांग की है. उन्होंने कहा कि सिर्फ क्रिकेट ही क्यों हमें पाकिस्तान के साथ कोई खेल नहीं खेलना चाहिए.

कल इस मुद्दे पर सचिन तेंदुलकर ने भी अपना हस्तक्षेप किया था.  उन्होंने कहा था, “भारत ने विश्व कप में हमेशा पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है. अब फिर से उन्हें हराने का समय है. मैं निजी तौर पर उन्हें दो अंक देना पसंद नहीं करूंगा क्योंकि इससे टूर्नामेंट में उन्हें मदद मिलेगी.’’

लेकिन तेंदुलकर अपनी बात के साथ ये जोड़ना नहीं भूले कि  उनके लिए देशहित में लिया गया कोई भी  फैसला स्वीकार्य होगा.

वहीं, हरभजन सिंह और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों ने जहां पाकिस्तान के पूर्ण बहिष्कार की मांग की है, वहीं गावस्कर ने गुरुवार को कहा था कि अगर भारत अगर 16 जून को पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने का फैसला करता है तो यह उसकी हार होगी.

खैर उम्मीद जताई जा रही है कि 26 फरवरी से दो मार्च तक दुबई में होने वाली आईसीसी की तिमाही बैठक में यह मुद्दा उठाया जाएगा.

विश्व कप ब्रिटेन में 30 मई से शुरू हो रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का पहला मैच 16 जून को खेला जाएगा.


Big News