फरवरी में बेरोजगारी दर 7.78 फीसदी तक बढ़ी, चार महीनों में सर्वाधिक


India's February unemployment rate highest in last four months

 

फरवरी महीने में भारत की बेरोजगारी दर बढ़कर 7.78 प्रतिशत हो गई. जनवरी में यह 7.16 प्रतिशत थी. अक्टूबर 2019 के बाद से यह सबसे अधिक है. सेंटर फॉर मॉनीटरिंग इंडियन इकॉनमी ने यह आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों से पता चलता है कि अर्थव्यवस्था में नरमी जारी है.

भारत की अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सबसे धीमी गति से बढ़ी है. वहीं विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक कोरोना वायरस के खतरे के चलते भारत की अर्थव्यवस्था पर और नकारात्मक असर पड़ेगा.

भारत के ग्रामीण इलाकों में फरवरी में बेरोजगारी दर 7.37 प्रतिशत रही. पिछले महीने यह 5.97 प्रतिशत थी. वहीं शहरी इलाकों में इसमें कमी आई है. शहरी इलाको में फरवरी में बेरोजगारी दर 8.65 प्रतिशत रही. पिछले महीने यह 9.70 प्रतिशत थी.

सेंटर फॉर मॉनीटरिंग इंडियन इकॉनमी मुंबई स्थित एक निजी थिंक टैंक है.


Big News