अप्रैल में औद्योगिक उत्पादन दर में आई कमी


Industrial growth rate decreases in April

 

साल 2018 के अप्रैल महीने की तुलना में अप्रैल महीने में औद्योगिक उत्पादन दर में कमी आई है. 2018 के अप्रैल महीने में औद्योगिक उत्पादन दर 4.5 फीसदी रही जबकि 2019 के अप्रैल महीने में यह घटकर 3.4 फीसदी रह गई है.

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आधार पर पिछले साल अप्रैल महीने में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि 4.5 प्रतिशत थी. इससे पहले, अक्टूबर 2018 में औद्योगिक वृद्धि दर सर्वाधिक 8.4 प्रतिशत थी.

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) आंकड़ो के अनुसार मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की वृद्धि दर 2.8 फीसदी रही है. पिछले वित्त वर्ष के अप्रैल महीने में यह 4.9 फीसदी रहा था.

खनिज उत्पादन में पिछले वित्त वर्ष के अप्रैल महीने में 3.8 फीसदी की तुलना में 5.1 फीसदी की वृद्धि हुई है. जबकि बिजली उत्पादन में 2.1 फीसदी की तुलना में छह फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है.

हालांकि पहनने के कपड़े में सबसे अधिक 33.6 फीसदी की वृद्धि हुई है.

पेपर और उनसे संबंधित उत्पाद से जुड़े औद्योगिक समूह में सबसे अधिक 12.3 फीसदी की कमी देखने को मिली है. मशीनरी और उपकरणों को छोड़कर धातु उत्पादों से संबंधित निर्माताओं के उत्पाद में 9.6 फीसदी की कमी आई है. परिवहन उपकरणों के उत्पादन में 3.5 फीसदी की कमी आई है.

खनन और बिजली उत्पादन में सुधार से औद्योगिक उत्पादन में अप्रैल महीने में वार्षिक आधार पर 3.4 प्रतिशत वृद्धि हुई. यह छह महीने का उच्च स्तर है.

पूंजीगत वस्तु खंड में वृद्धि अप्रैल में घट कर 2.5 प्रतिशत रही जो पिछले वर्ष इसी महीने में 9.8 प्रतिशत था.पूंजीगत वस्तु खंड में वृद्धि निवेश गतिविधियों का आइना माना जाता है.

इसी प्रकार बुनियादी ढांचा / निर्माण सामग्री, टिकाऊ उपभोक्ता सामान तथा गैर-टिकाऊ उपभोक्ता माल बनाने वाले उद्योग वर्गों में वृद्धि अप्रैल महीने में धीमी रही.

हालांकि, प्राथमिक वस्तुओं के उत्पादन में इस साल अप्रैल में 5.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि एक साल पहले इसी महीने में इसमें 2.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.

अप्रैल, 2019 में विनिर्माण क्षेत्र में 23 औद्योगिक समूह में से 14 में पिछले साल इसी महीने के मुकाबले वृद्धि दर्ज की गयी.

फर्नीचर छोड़ कर लकड़ी और लकड़ी उत्पाद उद्योग ने 22.6 प्रतिशत की वृद्धि दिखायी।


Big News