ईरान ने ब्रिटिश तेल टैंकर को कब्जे में लेने की कोशिश की: ब्रिटेन


iran tried to capture british oil tanker

 

ब्रिटेन की सरकार ने गुरुवार को कहा कि ईरान के तीन पोतों ने खाड़ी समुद्री क्षेत्र में एक ब्रिटिश टैंकर के मार्ग को बाधित करने की कोशिश की जिसके बाद उसके एक युद्ध-पोत को हस्तक्षेप करना पड़ा.

ब्रिटिश सरकार ने 10 जुलाई को हुई इस घटना पर एक बयान में कहा, ‘‘ अंतरराष्ट्रीय कानून के विपरीत, तीन ईरानी पोतों ने ‘स्ट्रेट ऑफ होर्मुज’ के जरिए वाणिज्यिक पोत ‘ब्रिटिश हेरिटेज’ का मार्ग बाधित करने की कोशिश की.’’

बयान में कहा गया, ‘‘ एचएमएस मोंट्रोस को ईरानी जहाजों और ‘ब्रिटिश हेरिटेज’ के बीच खुद को लाना पड़ा और फिर उसने ईरानी जहाजों को मौखिक चेतावनी जारी की, जिसके बाद वह दूर हो गए. हम इस कार्रवाई से चिंतित हैं और ईरानी अधिकारियों से तनाव की स्थिति को कम करने का आग्रह करते हैं.’’

‘सीएनएन’ ने अपनी एक खबर में दो अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से कहा कि ईरान ने होर्मुज की खाड़ी से गुजर रहे ब्रिटेश हैरिटेज तेल टैंकर को मार्ग बदलने और तेहरान के पास समुद्री क्षेत्र में रुकने का आदेश दिया था.

चैनल ने कहा कि एक अमेरिकी विमान ने इस घटना की वीडियो भी बनाई है.

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह जिब्राल्टर में अधिकारियों ने ईरान के एक तेल टैंकर को रोका था. माना जाता है कि यह टैंकर युद्ध से तबाह सीरिया में ईरान का कच्चा तेल लेकर जा रहा था, जिसके ऊपर यूरोपीय संघ ने प्रतिबंध लगाए हुए हैं.

इसके बाद ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने बुधवार को ब्रिटेन को आगाह किया था कि जिब्राल्टर के तट पर देश के एक तेल टैंकर को कब्जे में लेने की कोशिश पर ब्रिटेन को परिणाम भुगतने होंगे.

उन्होंने ब्रिटेन को चेताया, ‘‘ मैं इस बात को रेखांकित करना चाहूंगा कि समुद्री क्षेत्र में असुरक्षा की शुरुआत आपने की है और आपको इसके परिणामों का एहसास जल्द, जरूर होगा. ’’


Big News