जिस सीमा तक चाहे उस सीमा तक करेंगे यूरेनियम का उत्पादन: ईरान


Iran will produce Uranium for nuclear weapons from July 7

 

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने यूरोप को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह परमाणु हथियारों के लिए यूरेनियम का उत्पादन जिस सीमा तक चाहे उस सीमा तक करेगा. इस दिशा में सात जुलाई को ईरान अगला कदम उठाने जा रहा है.

तीन जुलाई को राष्ट्रपति हसन रूहानी ने यह घोषणा यूरोपीय साझेदारों की ओर से न्यूक्लियर डील को लेकर बनाए जा रहे दबाव के बाद की है. यह टिप्पणी अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए अहम है.

साल 2018 में अमेरिका ने ईरान पर परमाणु समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए खुद को अलग कर लिया था.

रूहानी ने अपने बयान में कहा कि यदि आप अपने फैसले को लेकर पछतावा जाहिर करना चाहते हैं और बयान देना चाहते हैं तो आपको यह अभी कर लेना चाहिए.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने साल 2018 में ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते से खुद को अलग कर लिया था. अमेरिका ने इसके बाद ईरान पर कई आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए थे.

ईरान ने कहा है कि यूरोप अगर नए सौदे का ऑफर नहीं देता है तो वह परमाणु हथियारों के लिए इस्तेमाल होने वाले यूरेनियम का संवर्धन करेगा.


Big News