ईरान: स्टेडियम में जाने से रोकने पर आग लगाई महिला फुटबॉल प्रेमी की मौत


Iran's football fan woman dies

 

ईरान की फुटबॉल प्रशंसक महिला सहर खोदयारी(29) की मौत हो गई है. उन्हें तेहरान के फुटबॉल स्टेडियम में जाने से रोक दिया गया था और उनपर नियमों को तोड़ने के आरोप लगे थे. पिछले सप्ताह उन्होंने खुद को आग लगा ली थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने यह जानकारी दी है.

एमनेस्टी के मुताबिक मार्च महीने में सहर खोदयारी पर सार्वजनिक जगहों पर बिना हिजाब पहुंचने के आरोप लगे थे.

एमनेस्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जब स्टेडियम में मौजूद सुरक्षाकर्मियों को पता चला कि वह महिला हैं तो उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया.

पिछले सप्ताह खोदयारी ने तेहरान की कोर्ट में रुख किया था. कोर्ट ने मामले को स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद महिला ने खुद को आग लगा दी. उसकी मौत नौ सितंबर को हो गई.

1979 में इस्लामिक क्रांति के बाद ईरान ने खेल के मैदानों में महिलाओं के जाने से रोक लगा रखी है. एमनेस्टी और ह्युमन राइट्स वाच(एचआरडब्लू) ने फीफा से इस प्रतिबंध को खत्म करने की मांग की है.

 

इतालवी फुटबॉल क्लब रोमा ने ट्वीट किया, “फुटबॉल दुनिया को एक करता है, ना कि हमें बांटता है. अब वक्त आ गया है कि ईरान पुरुषों की भांति महिलाओं को भी खेलने और खेल देखने का अधिकार दे.”

एमनेस्टी इंटरनेशनल के डायरेक्टर फिलिप लूथर ने कहा, “सहर के साथ जो हुआ, वह हृदयविदारक है. उनका अपराध सिर्फ इतना था कि वे उस देश की महिला थीं, जहां महिलाएं कई तरह के प्रतिबंधों का सामना कर रही हैं.”

एचआरडब्लू ने महिला की बहन के हवाले से कहा है कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सहर बायपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित थीं और जेल जाने के बाद उनकी मानसिक हालात बेहद खराब हो गए.


Big News