जम्मू कश्मीर: लेह बना पर्यटकों का पसंदीदा पर्यटन स्थल


jammu kashmir leh is the favorite place of tourist

 

अपनी मनोरम प्राकृतिक छटाओं के लिए मशहूर जम्मू-कश्मीर का लेह जिला विदेशी पर्यटकों का सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल बनकर उभरा है. बीते साल करीब 50,000 विदेशी पर्यटकों ने इस इलाके का भ्रमण किया.

वहीं कुल देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या के लिहाज से देखें तो यह लाखों में है. राज्य पर्यटन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जिले में सैर-सपाटे के लिए आने वाले कुल पर्यटकों की संख्या भी तीन लाख के आंकड़े को पार कर गई. उनके मुताबिक यह एक रिकॉर्ड है.

जम्मू कश्मीर राज्य का ये जिला तीन हजार 524 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है यही कारण है कि यहां मौसम काफी ठंडा रहता है. जिले का अधिकतर हिस्सा बर्फ से ढका रहता है. बर्फ और घाटियों के मनोरम दृश्य पर्यटकों को जिले की ओर आकर्षित करते हैं.

राज्य के पर्यटन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “2018 में 49,477 विदेशी पर्यटकों सहित 3,27,366 लोगों ने लेह की यात्रा की. यह इससे पिछले साल के मुकाबले 50,000 अधिक है.”

उन्होंने बताया कि 2011 में पहली बार जिले का दौरा करने वाले पर्यटकों की संख्या लाख में पहुंची. उस साल 36,662 विदेशियों सहित कुल 1,79,491 पर्यटकों ने लेह जिले का दौरा किया था.

भारत की कुल जीडीपी में पर्यटन का बड़ा योगदान है. सेवा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ये क्षेत्र बड़े पैमाने पर रोजगार निर्माण भी करता है. आर्थिक मुद्दों पर नजर रखने वाली वेबसाइट ब्लूमबर्ग के मुताबिक आने वाले 10 सालों में भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा पर्यटन उद्योग वाला देश होगा.


Big News