JD (U) ने मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल होने से मना किया


resolution passed against current form of npr and nrc in bihar assembly

 

बीजेपी की सहयोगी पार्टी जनता दल यूनाइटेड मोदी मंत्रिपरिषद में शामिल नहीं होगी. जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने इस आशय की जानकारी दी.

त्यागी ने ‘भाषा’ को बताया, ‘सरकार में शामिल होने के लिए हमारी पार्टी को बीजेपी से आमंत्रण मिला था. लेकिन यह सांकेतिक प्रतिनिधित्व जैसा था.’

उन्होंने कहा कि जदयू में इस सांकेतिक प्रतिनिधित्व को लेकर सहमति नहीं है. लिहाजा हम मंत्रिपरिषद में शामिल नहीं हो रहे हैं.

जदयू के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘जदयू राजग का हिस्सा बनी रहेगी.’

उन्होंने कहा कि हमें इसे लेकर कोई नाराजगी नहीं है. हमारे नेता नीतीश कुमार शपथ ग्रहण में जाएंगे.

गौरतलब है कि बिहार में जदयू बीजेपी की मुख्य सहयोगी पार्टी रही है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 17 सीट और जदयू ने 16 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

समझा जाता है कि जदयू को मोदी मंत्रिपरिषद में एक स्थान मिल रहा था जो संभवत: राजग की सहयोगी पार्टी को मंजूर नहीं था.


Big News