कर्ज संकट से जूझ रही जेट एयरवेज के चेयरमैन ने दिया इस्तीफा


jet airways chairman steps down from board

 

सोमवार को हुई बोर्ड मीटिंग के बाद कर्ज से जूझ रही जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल ने बोर्ड की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. वहीं कंपनी के सीईओ विनय दुबे अपने पद पर बने रहेंगे. विनय को कंपनी को संकट से उबारने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

बोर्ड की मीटिंग के बाद जेट एयरवेज ने विभिन्न स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया कि एयरलाइन के प्रमोटर्स नरेश गोयल और अनीता गोयल के साथ ‘एतिहाद एयरवेज’ के एक नामित ने बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है.

जेट एयरवेज ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा, “नरेश गोयल, अनीता गोयल और केविन नाइट ने कंपनी के निदेशकों के तौर पर इस्तीफा दे दिया है, अब कर्जदाताओं की तरफ से दो निदेशकों को शामिल किया जाएगा. इसके साथ ही नरेश गोयल अब कंपनी के चेयरमैन भी नहीं रहेंगे.”

कंपनी जल्द ही करदाताओं की ओर से 1,500 करोड़ रुपये का तात्कालिक फंड प्राप्त करेगी.

कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि डेब्ट इंस्ट्रूमेंट के जरिए ये फंड कंपनी को प्राप्त होगा और इससे कंपनी को वापस से सामान्य अवस्था में लाने में मदद मिलेगी.

वहीं नरेश गोयल के इस्तीफा देते ही कंपनी का स्टॉक 15 प्रतिशत ऊपर चला गया. 14 जनवरी के बाद से ये कंपनी के लिए सबसे बड़ा मुनाफा है.


Big News