वेतन के लिए सड़क पर उतरे जेट एयरवेज के कर्मचारी


Jet Airways employees on the road for salary

 

जेट एयरवेज के कर्मचारियों ने दिल्ली एयरपोर्ट पर जेट एयरवेज प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी वेतन भुगतान की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शन में ग्राउंड स्टाफ, पायलट और फ्लाइट एटेंडेंट शामिल रहे.

नकदी संकट से जूझ रही जेट एयरवेज ने 11 अप्रैल के बाद से अपनी सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी हैं. एयरलाइन के सूत्रों ने यह जानकारी दी. परिचालन से बाहर होने वाले विमानों की संख्या 79 पहुंच चुकी है.

 

10 अप्रैल को यूरोपीय कार्गो फर्म ने जेट एयरवेज के एक विमान को एम्स्टर्डम में बंधक बना लिया था. कार्गो ने आरोप लगाया था कि जेट एयरवेज पुराने बकाये का भुगतान नहीं कर पाई है.

यह पहला मौका है जब बकाये के भुगतान नहीं होने की स्थिति में किसी एयरलाइन को बंधक बनाया गया.

वित्तीय संकट में फंसी जेट एयरवेज अपने 16 हजार कर्मचारियों को मार्च महीने का वेतन नहीं दे पाई है.
जेट एयरवेज पिछले साल अगस्त महीने से अपने पायलटों, इंजीनियरों और वरिष्ठ अधिकारियों की सैलरी में देरी करती रही है.
कंपनी ने देरी के लिए ऋण समाधान योजना को अंतिम रूप देने में आ रही ‘जटिलताओं’ का हवाला दिया है.


Big News