आर्थिक तंगी से जूझ रहे जेट एयरवेज ने बंद की उड़ानें


jet airways personnel commit suicide

 

बैंको की तरफ से 400 करोड़ रुपये की आपातकालीन फंडिंग ना मिलने की वजह से जेट एयरवेज ने अस्थाई तौर पर उड़ानों का परिचालन रोक दिया है. रात साढ़े दस बजे एयरलाइन की अंतिम फ्लाइट उड़ेगी.

एयरलाइन ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, “क्योंकि कंपनी को किसी भी स्रोत से आपातकालीन फंड नहीं मिला है, इसलिए कंपनी के पास उड़ानें जारी रखने के लिए ईंधन और दूसरी जरूरी सुविधाओं के लिए पैसा नहीं बचा है. इस स्थिति में जेट एयरवेज अपनी सभी घरेलू और विदेशी उड़ानों को रोकने के लिए मजबूर है. अंतिम फ्लाइट आज उड़ान भरेगी.”

कंपनी ने अपने बयान में आगे कहा, “ पिछले कुछ महीनों में कंपनी ने अंतरिम और लंबी अवधि का फंड हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास किया. दुर्भाग्यवश, सभी प्रयास करने के बाद भी कंपनी को अस्थाई तौर पर अपनी सभी उड़ानें बंद करनी पड़ रही हैं. कंपनी के लिए यह एक बहुत ही कठिन फैसला रहा है, लेकिन अंतरिम फंड की अनुपस्थिति में कंपनी अपने ग्राहकों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने में असमर्थ है.”

जेट एयरवेज ने यह भी कहा है कि उसने इस फैसले के बारे में नागरिक उड्डयन मंत्रालय समेत दूसरी महत्वपूर्ण सरकारी संस्थाओं को जानकारी दे दी है, अब कंपनी आपातकालीन फंड मिलने का इंतजार करेगी.

वहीं हफ्तों पहले कंपनी के लगभग 16 हजार कर्मचारियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिद्वंदी कंपनियों में नौकरी लेना शुरू कर दिया था.


Big News