झारखंड विधानसभा चुनाव : तीसरे चरण की 17 सीटों पर वोटिंग जारी


Jharkhand Assembly Election: Voting on 17 seats for Phase III continues

 

झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 17 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. चुनाव आयोग ने इन सीटों पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं और लगभग चालीस हजार चुनाव कर्मियों को तैनात किया गया है. दोपहर एक बजे तक 45.14 फीसदी वोटिंग हुई है.

बरकट्ठा, रामगढ़, रांची, हटिया और कांके विधानसभा सीटों के लिए सुबह सात बजे से  मतदान शुरू हुआ. यहां पर मतदान शाम पांच बजे तक होगा. बाकी की 12 सीटों के लिए दोपहर तीन बजे तक मतदान किए जाएंगे.

तीसरे चरण में 56,18,267 मतदाता कुल 309 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे जिनमें 32 महिलाएं शामिल हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय मुद्दों जैसे कि एनआरसी और राम मंदिर के बजाय सड़क, बिजली, रोजगार जैसे स्थानीय मुद्दे हावी हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार चौबे ने रांची में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इन 17 सीटों के लिए कुल 7016 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें कुल 56,18,267 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

इन मतदाताओं में 29,37976 पुरुष और 26,80205 महिलाएं शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि 40 हजार के लगभग मतदानकर्मी चुनाव ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं, जिनमें से 96 दूरस्थ और नक्सल प्रभावित इलाकों के मतदान केन्द्रों पर मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से पहुंचाया गया है. सुरक्षा कारणों से दस मतदान केन्द्रों का स्थान बदला गया है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण में 309 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें 277 पुरुष और 32 महिला उम्मीदवार हैं.

इस चरण के चुनाव में जो 17 सीटें दाव पर लगी हैं उनमें दो सीटें अनुसूचित जाति तथा एक आदिवासी समुदाय के लिए सुरक्षित है. इस चरण के चुनाव में जहां झारखंड विकास मोर्चा सभी 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है वहीं बीजेपी सिर्फ 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस, झामुमो से लेकर राजद तक अपने हिस्से की सीटों पर पूरे जोरशोर से लड़ रही हैं.

पहले और दूसरे चरण में 30 नवंबर और सात दिसंबर को क्रमशः 13 और 20 सीटों पर मतदान हो चुका है और अब 12 को 17 सीटों के लिए तथा शेष सीटों के लिए चौथे दौर में 16 दिसंबर और पांचवें चरण में 20 दिसंबर को मतदान होंगे.

झारखंड में तीसरे चरण की 17 सीटों के लिए चुनाव प्रचार खत्म, कल होगा मतदान


Big News