झारखंड: ‘जय श्री राम’ के नारे न लगाने पर मुस्लिम युवक की पीटकर हत्या


tabrez killing police drop murder charge

 

झारखंड के खरसावां जिले में चोरी के शक के आधार पर 18 जून को एक मुस्लिम युवक पर हमला किया गया था. इंडिया टुडे में 23 जून को छपी एक रिपोर्ट के अनुसार युवक को पुलिस के हवाले करने से पहले 18 घंटे तक बेरहमी से पीटा गया.

ज्यादा चोट लगने की वजह से 22 जून को एक स्थानीय अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया. मारे गए युवक की पहचान 24 वर्षीय तबरेज रजा के रूप में की गई है.

घटना के बाद इस मॉब लिंचिंग के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.

एक वीडियो में तबरेज रजा को भीड़ के हाथों मार खाते हुए देखा जा सकता है जबकि वो लगातार उनसे खुद को छोड़ने की गुहार लगा रहे हैं. वहीं दूसरे वीडियो में तबरेज से जबरन ‘जय श्री राम’ और ‘जय हनुमान’ के नारे लगाने को कहा जा रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक 18 जून को भीड़ के हाथों मारे जाने के बाद तबरेज को पुलिस को सौंप दिया गया था और तभी से वह न्यायिक हिरासत में था. 22 जून को हालत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया.

तबरेज की हत्या के आरोप में पप्पू मंडल नाम के एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है.

तबरेज पुणे में एक लेबर और वेल्डर का काम करता था और ईद के मौके पर वह अपने गांव आया था. तबरेज के परिवार ने इस दौरान उनकी शादी भी तय कर दी थी.

18 जून की रात तबरेज दो युवकों के साथ जमशेदपुर के लिए निकले थे. औरंगजेब अंसारी नाम के झारखंड स्थित एक कार्यकर्ता ने दावा किया कि तबरेज इस बात से अंजान थे कि दोनों युवक उन्हें कहा ले जा रहे हैं.

अंसारी ने हफिंगटन पोस्ट इंडिया को बताया कि तबरेज़ को उनके साथ बहला-फुसलाकर ले जाया गया था. घटना के समय दोनों युवक वहां से भाग लिए और तबरेज उनकी पकड़ में आ गए जिसके बाद भीड़ ने उनकी पिटाई करना शुरू कर दिया.

हालांकि, एक वीडियो में तबरेज़ अपने ऊपर लगे चोरी के आरोपों को इंकार करते हुए दिख रहे हैं और दोनों युवक को इसके लिए जिम्मेवार बता रहे हैं.


Big News