फीस बढ़ाने और ड्रेस कोड के विरोध में जेएनयू छात्रों का प्रदर्शन


jnu students protest over fee hike dress code

 

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में फीस बढ़ने और ड्रेस कोड जैसी पाबंदियों के विरोध में छात्रा बीते 15 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. आज सैकड़ों की संख्या में जेएनयू छात्रों ने फ्रीडम स्क्वायर से अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ऑडिटोरियम तक विरोध मार्च निकाला, जहां उप राष्ट्रपति वेकैंया नायडू इस स्थान पर दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे हैं.

विरोध कर रहे एक छात्र ने बताया कि ‘हम बीते 15 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रह हैं पर वाइस चांसलर हमसे बात नहीं कर रहे हैं. फीस में बढ़ोतरी कर दी गई है. विश्वविद्यालय में 40 फीसदी छात्र गरीब तबकों से आते हैं.’ उसने कहा कि विश्वविद्यालय में फीस पर इसलिए सब्सिडी दी जाती है ताकी गरीब छात्र भी यहां पढ़ सकें. छात्रों ने सवाल किया कि अगर फीस छह-सात हजार से ज्यादा होगी तो आम छात्र यहां कैसे पढ़ेंगे.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्र बैरिकेड तोड़ते हुए एआईसीटीई की ओर से बढ़ रहे थे, जिसके बाद कुछ छात्रों को हिरासत में ले लिया गया है.

छात्रों ने बताया कि सुबह शुरू हुआ यह प्रदर्शन छात्रावास के मैनुअल के विरोध के अलावा पार्थ सारथी रॉक्स में प्रवेश पर प्रशासन की पाबंदी तथा छात्र संघ के कार्यालय को बंद करने के प्रयास के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों का ही हिस्सा है.

छात्रों का दावा है कि मैनुअल में फीस में वृद्धि, कर्फ्यू का वक्त और ड्रेस कोड जैसी पाबंदियों का प्रावधान है.


Big News