अमेरिका में उम्मीद के मुताबिक नहीं पैदा हो रही नौकरियां


Jobs not generating as expected in America

 

अमेरिका के श्रम विभाग के मुताबिक सितंबर महीने में 1,30,000 नई नौकरियों के लिए भर्तियां निकली हैं. ये भर्तियां अनुमान के विपरीत हैं. पिछले साल अगस्त महीने में 2,41,000 नई नौकरियां निकली थीं. अमेरिका में लगातार तीसरे महीने में भी बेरोजगारी की दर 3.7 फीसदी बनी हुई है.

अगस्त महीने में घटती भर्तियों से दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के कमजोर होने के संकेत मिले थे. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप अमेरिकी केन्द्रीय बैंक पर ब्याज दर घटाने के लिए दबाव बना रहे हैं. अमेरिका में घटते रोजगार के अवसर के लिए डोनल्ड ट्रंप ने वहां के केन्द्रीय बैंक को जिम्मेदार ठहराया है.

निवेश में कमी और मंदी की आशंका के बीच नियोक्ताओं का मानना है कि खाली पदों पर योग्य लोगों की बहाली में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारों का मानना है कि पर्याप्त वेतन नहीं दे पाने की वजह से कंपनियां योग्य कर्मचारियों की भर्ती नहीं कर पा रही हैं.

याहू न्यूज के मुताबिक निजी क्षेत्रों के नियोक्ताओं ने अगस्त महीने में 96,000 नई भर्तियां निकाली. जबकि अर्थशास्त्रियों ने इस महीने 1,45,000 भर्तियों का अनुमान लगाया था.

रिटेल, परिवहन और यूटिलिटी इंडस्ट्री में लगातार दूसरे महीने भी नई नौकरियां घटी हैं. खनन के क्षेत्र में नौकरियां खत्म हुई हैं.

शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नियुक्तियां आधी रह गई हैं और ऑटो मैन्युफैक्चर्स और सूचना सेवा के साथ-साथ होटल उद्योग में भर्तियां नहीं निकल रही हैं.


Big News