क्रिकेट पर कोहली का प्रभाव सचिन जैसा: जस्टिन लैंगर


hyderabad t twenty india wins by six wickets

 

एडिलेड में खेल गए दूसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया है. इस जीत से भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गए हैं.

भारत की इस जीत में सबसे अहम भूमिका अदा करने वाले कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर दुनिया का ध्यान अपनी बल्लेबाजी से खींचा है. इस बार उनकी तारीफ ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने की है.

उन्होंने विराट कोहली की तुलना भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से करते हुए कहा कि विराट क्रिकेट के सभी प्रारूपों में अपने शाट खेलते समय बेहद संतुलित और अविश्वसनीय नजर आते हैं. उन्होंने यह भी जोड़ा कि भारतीय कप्तान का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी वही प्रभाव है जो एक समय में तेंदुलकर का हुआ करता था.

कोहली ने कल एडिलेड वनडे में अपने कैरियर का 39वें वनडे शतक लगाया. कोहली ने इन 39 शतकों में से 24 शतक लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाए हैं. भारत की जीत के बाद लैंगर ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय कप्तान का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी वही प्रभाव है जो अपने ज़माने में तेंदुलकर का हुआ करता था.

लैंगेर ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद कहा में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को अपनी टीम में रखना चाहूंगा. सचिन एक अविश्वस्निय क्रिकेटर था. उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि जैसे वे ध्यानमग्न है. वह एक दम शांत होकर खेलते थे इसलिए उनके रिकॉर्ड अद्भुत हैं.

लैंगर ने कहा कोहली अपने आप में एक प्रतिस्पर्धी है और उसकी एकाग्रता अतुलनीय है. सचिन,विराट,धोनी ये सभी महानतम खिलाडियों में से हैं.

जस्टिन लैंगेर ने शॉन मार्श की भी तारीफ की जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 131 रन की शतकीय पारी खेली. हमने कुछ अर्धशतकीय साझेदारियां निभायी थीं लेकिन हम बड़े शतक की बात कर रहे थे और शॉन ने आज ऐसा कर दिखाया.


Big News