कमलनाथ ने शपथ लेते किसानों के कर्ज माफ किए
मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शपथ लेने के साथ ही एक अहम फैसला लेते हुए दो लाख तक किसानों के कर्ज माफ करने की घोषणा कर दी है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने संबंधित खबर देते हुए किसानों की कर्ज माफी वाली फ़ाइल साइन करती हुई उनकी तस्वीर साझा की है.
कांग्रेस ने विधानसभा के चुनाव प्रचार के दौरान किसानों से कर्ज माफ करने का वादा किया था.
पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी चुनावी सभाओं में कई मंचों से दस दिनों तक अंदर कर्ज माफी करने की बात कही थी.

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी किसानों के कर्ज माफ करने के वादे किए हैं. लेकिन अब तक इन दोनों ही राज्यों से इसे लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है.
हालांकि इसके बाद राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि मध्य प्रदेश में किसानों के कर्ज माफ. एक हो गया और दो और होने हैं. उनका इशारा राजस्थान और छत्तीसगढ़ की ओर ही था.