नोटबंदी को लेकर कपिल सिब्बल ने लगाए नए आरोप
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नोटबंदी के दौरान सैकड़ों करोड़ रुपये के घोटाले के नए आरोप लगाए हैं. इसे उन्होंने इस घोटाले के खुलासे की तीसरी कड़ी बताया है. इस खुलासे में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पर गंभीर इल्जाम लगाए गए हैं.
कपिल सिब्बल ने तीन वीडियो दिखाए. इनमें से एक वीडियो में दो अधिकारी आपस में बात कर रहे हैं. एक अधिकारी कहता है कि उसे पीयूष गोयल से आदेश मिला है कि बीजेपी दफ्तर में आने वाली कैश से भरी गाड़ियों को बिना जांच के जाने दिया जाए.
इन वीडियो के आधार पर कपिल सिब्बल ने दावा किया है कि बीजेपी दफ्तर में पीयूष गोयल के नेतृत्व में नोट बदली की गई.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कपिल सिब्बल ने नोटबंदी को पूरी तरह से असफल भी बताया. उन्होंने कहा कि नोटबंदी अपना एक भी उद्देश्य पूरा नहीं कर पाई.
कपिल सिब्बल ने कहा कि नोटबंदी ना तो कालाधन समाप्त कर पाई, ना आतंकियों और नक्सलियों की कमर तोड़ पाई और ना ही कैशलेश इंडिया बना पाई. इस आधार पर सिब्बल ने दावा किया है कि नोटबंदी का मकसद कुछ और था.
अपनी इन बातों के समर्थन में कपिल सिब्बल ने आंकडें भी प्रस्तुत किए. उन्होंने बताया कि 2014 में 7.8 लाख करोड़ रुपये का कैश सर्कुलेशन में था. 2018 में यह 18.5 लाख करोड़ रुपये हो गया. नोटबंदी के समय यह 17.97 लाख करोड़ रुपये था. आज यह 21.42 लाख करोड़ रुपये है.
कपिल सिब्बल ने आगे बताया कि नोटबंदी के बाद ज्यूरिख में स्विस बैंक खातों में सात हजार करोड़ रुपये जमा हुए हैं. इस प्रकार कालाधन बढ़ा है, जबकि सरकार ने कालेधन को खत्म करने की बात कही थी.
इससे पहले कपिल सिब्बल ने बताया था कि नोटबंदी के दौरान नोट बदली करने के लिए एक स्पेशल टीम गठित की गई थी. इस टीम में सभी विभागों के अधिकारी शामिल थे और इसका नेतृत्व अमित शाह ने किया था.
उन्होंने दावा किया था कि विभिन्न बैंको और कारोबारियों के पास से पैसे को इकट्ठा करके हिंडन एयर बेस में लाया गया था. यहां से 35 से 40 फीसदी के कमीशन पर पैसे को रिजर्व बैंक भेजा गया.