कर्नाटक: बीजेपी ज्वाईंन करने वाले कांग्रेस के पूर्व विधायक की सम्पत्ति में 185 करोड़ की बढ़ोतरी


Karnataka: 185 crore increase in wealth of former Congress MLA

 

कांग्रेस पार्टी को छोड़कर बीजेपी ज्वाईंन करने वाले कर्नाटक के पूर्व कांग्रेसी विधायक एन नागाराजू  की सम्पत्ति में पिछले 18 महीने में 185 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है. उपचुनाव के लिए दिए गए शपथ पत्र में इस बात का खुलासा हुआ है. नागाराजू बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में है.

जुलाई महीने में कांग्रेस के 14 और जनता दल(सेक्युलर) के तीन विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस की गठबंधन सरकार अल्पमत में आ गई थी.  पांच दिसंबर को 15 विधानसभा क्षेत्रों में होनेवाले उपचुनाव में ये विधायक बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

कांग्रेस, बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाती रही है. वहीं केन्द्र में सत्ता में आने के बाद बीजेपी के चुनावी चंदे में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है और वह औद्योगिक घरानों से चंदा पाने में अव्वल है. वहीं चंदा वसूली को गुप्त रखने के लिए कानूनों में बदलाव करने के आरोप बीजेपी नीत केन्द्र सरकार पर लगते रहे हैं.

कांग्रेस ने एन नागाराजू की संपत्ति में अप्रत्याशित वृद्धि को लेकर सफाई मांगी है.

नागाराजू मंजूनाथ टेबल ब्रिक्स नाम की ब्रिक्स कंपनी चलाते हैं.  विनिर्माण से जुड़ी ब्रिक्स उद्योग मंदी की चपेट में हैं.

द टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक नागाराजू ने होसकोट विधानसभा क्षेत्र से 15 नवंबर को नामांकन पत्र भरा है. उन्होंने अपनी और पत्नी एम शांताकुमारी की कुल संपत्ति 1,2000 करोड़ रुपये बताया है.

मई 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के लिए दिए गए शपथ पत्र में नागाराजू ने 1,015 करोड़ रुपये की संपत्ति होने की बात कबूली थी.

जुलाई से अगस्त के बीच नागाराजू के खाते में  कुल 48 करोड़ रुपये बैंक में डाले गए है.

कांग्रेस प्रवक्ता वीएस उगरप्पा ने कहा कि जुलाई से अगस्त के बीच जमा करवाई गई रकम और संपत्ति में हुई अचानक वृद्धि पर नागाराजू को जरूर सफाई देनी चाहिए.

बीजेपी प्रवक्ता वमन आचार्य ने कहा कि कांग्रेस को पता होना चाहिए कि जब वह कांग्रेस में थे तब भी उनके पास बड़ी संपत्ति थी.  उन्होंने कहा कि प्रोपर्टी के किराये से उन्हें हर महीने पांच करोड़ रुपये की कमाई होती है.

नागार्जुन की कंपनी ऑफिस कॉम्पलेक्स और मैरिज हॉल भी चलाती है.

कांग्रेस नेता पीसी सिद्धारमैया के कभी करीबी रहे नागाराजू ने अपने कारोबार की शुरुआत ट्रक चलाने से की थी.

कांग्रेस छोड़ने के तुरंत बाद ही नागाराजू ने 11 करोड़ की लग्जरी रॉल्स रॉयस खरीदी थी.


Big News