कर्नाटक: कांग्रेस के दो विधायकों ने इस्तीफा दिया


karnataka two congress mla resigned from assembly

 

कर्नाटक में कांग्रेस और जेडी(एस) की गठबंधन सरकार को नया झटका लगा है. कांग्रेस के दो विधायकों ने कर्नाटक विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है. विजयनगर के विधायक आनंद सिंह और गोकाक के विधायक रमेश जरकिहोली ने स्पीकर को अपने त्यागपत्र सौंपे.

आनंद सिंह ने कहा, “हां, मैंने इस्तीफा दे दिया है. सुबह मैंने अपना त्यागपत्र सौंपा.”

विधायक ने इस्तीफा देने के पीछे के कारण को साफ नहीं किया. उन्होंने कहा कि वे राज्यपाल से मिलकर अपने निर्णय के बारे में उन्हें अवगत कराएंगे.

आनंद सिंह के इस्तीफा देने के कुछ देर बाद ही जरकिहोली ने भी इस्तीफा दे दिया.

हाल ही में विधायक आनंद सिंह जेएसडब्ल्यू स्टील को बेची गई 3,667 एकड़ जमीन के खिलाफ बल्लारी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने इस्तीफा देने का इशारा किया था. कयास लगाए जा रहे हैं कि वे बीजेपी में शामिल हो जाएंगे.

वहीं कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर ने दोनों विधायकों की तरफ से त्यागपत्र दिए जाने की बात की पुष्टि नहीं की है.

उन्होंने कहा, “मुझे अभी तक कोई त्यागपत्र नहीं मिला है. इस्तीफे को लेकर मुझसे किसी ने कोई बात नहीं की है.”

जेडी(एस) प्रमुख और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, जो अभी अमेरिका में हैं, ने कहा है कि वे कर्नाटक में हो रहे राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी की कर्नाटक सरकार को अस्थिर करने की मंशा कभी पूरी नहीं होगी.


Big News