मध्यावधि चुनाव पर देवगौड़ा का यू-टर्न, कहा- निकाय चुनाव के बारे में टिप्पणी की थी


Karnataka will definitely have mid-term elections: Devgowda

 

जेडी (एस) प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने अपने उस बयान से पल्ला झाड़ लिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि निश्चित तौर पर कर्नाटक विधानसभा के लिए मध्यावधि चुनाव होंगे.

उन्होंने बैंगलुरु में रिपोर्टरों से कहा कि, “मैंने निकाय चुनावों को लेकर टिप्पणी की थी ना कि विधानसभा चुनावों को लेकर. मैं अपनी पार्टी को मजबूत बनाऊंगा. जैसा कि एचडी कुमारस्वामी ने पहले भी कहा है कि अगले चार सालों तक हमारी गठबंधन की सरकार जारी रहेगी. जेडी (एस) और कांग्रेस पार्टी के बीच एक समझदारी बनी हुई है.

देवगौड़ा ने इससे पहले कहा था कि वह यह नहीं जानते कि उनके बेटे एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस-जद(एस) सरकार कितने समय तक चलेगी और यह गठबंधन में शामिल वरिष्ठ सहयोगी पर निर्भर करता है.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा था, “इसमें कोई संदेह नहीं है कि मध्यावधि चुनाव होंगे. वे (कांग्रेस) कह चुके हैं कि इस सरकार को पांच साल तक समर्थन देंगे. मैं सारे घटनाक्रमों और उनके व्यवहार पर नजर रख रहा हूं. हमारे लोग भी समझदार हैं और उन्हें कुछ समझाने की जरूरत नहीं है.”

देवगौड़ा का यह बयान कांग्रेस विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करने और गठबंधन से संगठन को हो रहे नुकसान से कथित तौर पर अवगत कराने के बाद आया था.

देवगौड़ा की इस टिप्पणी से होने वाले नुकसान को रोकने के इरादे से कुमारस्वामी ने कहा था कि उनके पिता की टिप्पणी को गलत तरह से समझा गया है. मध्यावधि चुनाव को लेकर कोई सवाल नहीं है. सरकार अपने शेष बचे चार साल के कार्यकाल को पूरा करेगी.


Big News