कश्मीर: सीआरपीएफ की बस के पास कार धमाका, पोस्ट पर हमला


Ramban: Security personnel inspect the mangled remains of a car which exploded near a CRPF convoy on the Jammu-Srinagar highway at Banihal, in Ramban district of Jammu and Kashmir, Saturday, March 30, 2019. (PTI Photo)(PTI3_30_2019_000044B)

 

जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार में लगे गैस सिलेंडर में आग लगने से हुए विस्फोट के कारण सीआरपीएफ के वाहन को हल्का नुकसान पहुंचा है. यह विस्फोट रामबन जिले के बनिहाल में जवाहर सुरंग के पास हुआ. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.

प्राथमिक जांच के अनुसार यह विस्फोट तेतहर गांव के निकट बनिहाल शहर से सात किलोमीटर दूर जम्मू क्षेत्र में हुआ. हुंडई सैंट्रो मॉडल वाले वाहन के दो गैस सिलिंडरों में से एक में आग लगने के बाद यह घटना हुई.

बनिहाल के उप-संभागीय पुलिस अधिकारी सजाद सरवर ने बताया कि वाहन श्रीनगर से जम्मू की ओर जा रहा था. वाहन इस घटना में बुरी तरह जल चुका है.

सरवर ने बताया कि घटना के समय वहां से गुजर रहे सीआरपीएफ के एक वाहन के पिछले हिस्से को हल्का नुकसान पहुंचा लेकिन सभी जवान सुरक्षित हैं.

अधिकारी ने बताया, ‘‘ अन्य गैस सिलेंडर वाहन के निकट पड़ा था और कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं बरामद हुआ है.’’

हालांकि उन्होंने आतंकी साजिश की बिंदु से इंकार नहीं किया है.

अधिकारी ने बताया कि इस निजी कार के चालक का अभी पता नहीं चल पाया है. ऐसा माना जा रहा है कि वह आग लगने के बाद वहां से फरार हो गया.

जम्मू में राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘ यह स्थापित नहीं हो पाया है कि यह एक आतंकी हमला था या नहीं. यह भी नहीं पता है कि वाहन में आग कैसे लगी. विस्फोटक बरामद नहीं हुए हैं लेकिन इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.’’

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और फॉरेंसिक विशेषज्ञों को भी मदद के लिए बुलाया गया है.

उन्होंने बताया, ‘‘ चालक की पहचान स्थापित करने की कोशिश की जा रही है ताकि उससे पूछताछ हो सके.’’

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एक ब्रांच के बाहर सीआरपीएफ की पोस्ट पर हमला किया है.

पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों की पोस्ट पर हुए हमले में एक जवान घायल हुआ है, जिसके बाद इलाके में बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं आतंकियों के मौके से फरार होने के कारण आसपास के क्षेत्रों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है.

बताया जा रहा है कि आतंकियों ने पुलवामा में एसबीआई शाखा के सामने बनी एक पोस्ट पर ग्रेनेड फेंका था. इस ब्लास्ट में एक सीआरपीएफ जवान जख्मी हुआ. पुलवामा पुलिस और सेना को वारदात की जानकारी दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंचे जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाकर आतंकियों की तलाश शुरू की.


Big News