कश्मीर: सुरक्षाबलों ने ग्रेटर कश्मीर अखबार के पत्रकार को हिरासत में लिया


Kashmir: Security forces detain Greater Kashmir journalist

 

जम्मू कश्मीर को मिले विशेष राज्य का दर्जा खत्म करने के बाद पहली बार किसी पत्रकार को पुलिस हिरासत में लेने की खबर आई है. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने पत्रकार के परिवार के हवाले से कहा है कि सुरक्षाबलों ने पत्रकार को दक्षिण कश्मीर के त्राल क्षेत्र से हिरासत में लिया है.

कश्मीर के दैनिक अंग्रेजी अखबार ग्रेटर कश्मीर में काम करने वाले पत्रकार इरफान मलिक को 14 अगस्त की देर रात उनके घर से हिरासत में लिया गया.

ग्रेटर कश्मीर अखबार के सूत्रों के मुताबिक इरफान मलिक दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले से रिपोर्टिंग कर रहे थे और त्राल में रहते थे.

इरफान के पिता मोहम्मद अमिन मलिक ने कहा, “वे (सुरक्षा बल) हमारे घर पर 11.30 बजे रात में पहुंचे. उन्होंने साथ चलने को बोला और सीधे त्राल पुलिस स्टेशन ले गए.”

इरफान के पिता ने कहा कि पिछली रात उन्हें बेटे से नहीं मिलने दिया गया. वह 15 अगस्त की सुबह अपने बेटे से मिलने पुलिस स्टेशन पहुंचे जहां उनकी मुलाकात बेटे से हो पाई.

उन्होंने कहा कि उनके बेटे को भी नहीं पता है कि उसे क्यों हिरासत में लिया गया है.

इरफान की मां हसीना ने कहा, “मैं प्रशासन से अपील करती हूं कि मेरे बेटे को छोड़ दें क्योंकि उसने कुछ भी गलत नहीं किया है.”

इरफान के पिता श्रीनगर स्थित मीडिया फैसिलिटेशन सेंटर पहुंचकर पत्रकारों को हिरासत की जानकारी दी. यह सेंटर जम्मू कश्मीर सरकार के सूचना विभाग के द्वारा स्थापित है.

अवंतीपोरा के एसपी ताहिर सलीम से परिवार ने मुलाकात की है लेकिन उन्होंने भी कुछ ठोस बताने से इनकार कर दिया.

इंडियन एक्सप्रेस ने एसपी सलीम के हवाले से कहा है कि उन्हें(एसपी) इस घटना की जानकारी नहीं है, वह इस मामले के बारे में पता लगा रहे हैं.

ग्रेटर कश्मीर का प्रकाशन फिलहाल बंद है.


Big News