कोलकाता के प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म करने से पहले रखी शर्तें


mamta banerjie hits out on bjp over maharashtra row

 

कोलकाता के डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से एसएसकेएम अस्पताल पर की गई टिप्पणी के लिए माफी की मांग सहित छह शर्तें रखी हैं. इसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से हमले में घायल डॉक्टरों से मिलने की मांग भी शामिल है.

डॉक्टरों की ओर से रखी गईं शर्तों में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एनआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्रदर्शनकारी डॉक्टर से तत्काल बातचीत करें. इसके साथ ही 10 जून को डॉक्टरों पर हमलों की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय से विस्तृत प्रेस रिलीज जारी करने और एसएसकेएम अस्पताल को लेकर 13 जून को मुख्यमंत्री की ओर से की गई टिप्पणी वापस लेने की मांग की गई है.

पश्चिम बंगाल में डॉक्टर और मेडिकल छात्रों के खिलाफ लगाए गए सभी झूठे मुकदमे वापस लेने की मांग की गई है.

कोलकाता के डॉक्टर चाहते हैं कि मेडिकल कॉलेज और अस्पताल सहित सभी सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं वाली जगहों पर हथियारबंद सुरक्षा बलों की तैनाती करने का लिखित आश्वासन दिया जाए.

इसके साथ ही प्रदर्शनकारी डॉक्टर सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार चाहते हैं.

इससे पहले ममता बनर्जी कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों को हड़ताल खत्म करने के लिए चार घंटे का समय दिया था. उन्होंने हड़ताल खत्म नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी.

ममता बनर्जी ने बाहरी लोगों पर अस्थिरता फैलाने का आरोप लगाते हुए हिंसा को सीपीएम और बीजेपी की साजिश करार दिया था.


Big News