कोसेगी ने रिकॉर्ड समय में जीता मैराथन


Kosgei shatters world marathon record

  https://sports.ndtv.com

केन्या की धाविका ब्रिगिड कोसेगी ने दो घंटे, 14 मिनट और चार सेकंड में शिकागो मैराथन जीतकर ब्रिटेन की अनुभवी धाविका पौला रैडक्लिफ के महिला मैराथन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

पिछले साल उन्होंने 2 घंटे 18 मिनट और 35 सेकंड में रेस पूरी कर यह खिताब जीता था.

उन्होंने कहा कि वह ऐसे दौड़ेंगी इसकी उम्मीद उन्होंने नहीं की थी.

लंदन मैराथन 2003 में पौला रेडक्लिफ  ने 2:15:25 में रिकॉर्ड बनाया था.

साल 2019 में लंदन में 2:18:20 अवधि में रेस पूरी कर 25 साल की ब्रिगिड कोसेगी सबसे कम उम्र की तेज धाविका बन गई थीं.

शिकागो मैराथन में इथोपिया की एबाबेल येशानेह छह मिनट 47 सेकंड पीछे रहकर दूसरे स्थान पर रहीं. इथियोपिया की गीले बुर्का  2:20:51 में मैराथन पूरी कर तीसरे स्थान पर रहीं.

कीनिया के एलियुड किपचोगे ने दो घंटे से कम समय में मैराथन पूरी करके नया इतिहास रच दिया है.

ओलंपिक चैम्पियन किपचोगे एक घंटे 59 मिनट 40. 2 सेकंड में 42. 195 किलोमीटर की मैराथन पूरी करने वाले दुनिया के पहले एथलीट बन गए.

इससे पहले भी सबसे कम समय दो घंटे एक मिनट 39 सेकंड में मैराथन पूरी करने का रिकार्ड उनके ही नाम था जो उन्होंने 2018 में बर्लिन में बनाया था.

एक कार और 41 पेसमेकर्स के साथ दौड़ते हुए किपचोगे ने यह टाइमिंग निकाला. वह दो साल पहले इटली में ऐसा करने से चूक गए थे.

उन्होंने कहा,”मैं ऐसा करने वाला पहला इंसान हूं. मैं सभी को प्रेरित करना चाहता हूं. हम इस दुनिया को खूबसूरत और शांतिपूर्ण बना सकते हैं. मेरी पत्नी और तीन बच्चे यहां हैं और मैं उनके लिये बहुत खुश हूं.”


Big News