कुमारी शैलजा होंगी हरियाणा कांग्रेस की नई प्रदेश अध्यक्ष


Kumari Selja has been appointed as Haryana Congress president

 

कांग्रेस ने कुमारी शैलजा को हरियाणा कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. कुमारी शैलजा गांधी परिवार की बहुत नजदीकी मानी जाती हैं. शैलजा अशोक तंवर की जगह लेंगी.

उन्हें सोनिया गांधी के करीबी नेताओं में गिना जाता है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का नेता बनाया गया है. साथ ही वह हरियाणा चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भी रहेंगे.

कांग्रेस विधायक दल का नेता चुने जाने पर हुड्डा ने कहा कि पार्टी ने अपना फैसला ले लिया है और मैं इसकी इज्जत करता हूं. मैं सोनिया गांधी को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे इस जिम्मेदारी के लिए चुना.

कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी की कमान उन्हें सौंपी है. शैलजा पार्टी का दलित चेहरा हैं. वह अंबाला और सिरसा से लोकसभा की सांसद रही हैं. शैलजा पार्टी नेता चौधरी दलबीर सिंह की बेटी हैं. दलबीर सिंह भी हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष और कई बार मंत्री रह चुके हैं.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा काफी समय से ये मांग कर रहे थे कि अशोक को हटाया जाए. इसे लेकर हुड्डा ने हाल ही में सोनिया गांधी से मुलाकात भी की थी. वहीं दूसरी ओर अशोक तंवर चाहते थे कि किसी भी हाल में पार्टी की कमान हुड्डा को नहीं मिलनी चाहिए.

इससे पहले यह भी सुनने में आ रहा था कि हुड्डा नई पार्टी बनाने को लेकर विचार कर रहे हैं.

कुमारी शैलजा ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1990 में महिला कांग्रेस की अध्यक्ष के रूप में की थी. वह 10वीं लोकसभा के चुनाव में हरियाणा के सिरसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुनी गईं.

कुमारी शैलजा ने 2014 के लोकसभा चुनाव नहीं लड़े. 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने अंबाला से चुनाव लड़ा लेकिन रतन लाल कटारिया से हार गईं.


Big News