निजीकरण के विरोध में आठ जनवरी को श्रम संगठनों का देशव्यापी हड़ताल


Labor organizations nationwide strike on January 8 to protest against privatization

 

राष्ट्रीय श्रमिक संगठनों के एक धड़े ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आठ जनवरी को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है.

राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (आरसीएमएस) के महासचिव एके झा ने 26 दिसंबर को कहा कि राष्ट्रीय स्तर के श्रमिक संगठनों की धनबाद में आयोजित एक बैठक में यह फैसला लिया गया. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ, इंटक की इकाई है.

उन्होंने कहा कि बैठक में इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक), ऑल इंडिया ट्रेड यूनिटन कांग्रेस (एआईटीयूसी), सेंट्रल इंडस्ट्रियल टेड यूनियन (सीटू) और हिंद मजदूर सभा (एचएमएस) के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

झा ने कहा , ‘केंद्र सरकार श्रमिकों के बुनियादी अधिकार और सुविधाएं घटा रही है. वह पूंजीपतियों के लिए सार्वजनिक कंपनियों का निजीकरण कर रही है. श्रमिक संगठनों के पास हड़ताल करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. ‘

उन्होंने कहा कि झारखंड के कोयला खदानों में काम करने वाले चार लाख से अधिक श्रमिक हड़ताल में हिस्सा लेंगे.

श्रमिक नेता ने कहा कि श्रम कानून को उद्योगपतियों के पक्ष में किया जा रहा है और कर्मचारियों की मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है.


Big News