लोकसभा चुनाव में हार के बाद लालू प्रसाद ने खाना छोड़ा, मौन धारण किया


ranchi high court grants bail to lalu yadav in fodder scam pertaining to deoghar treasury

 

लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को मिली करारी हार के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने दिन का खाना छोड़ दिया है और ज्यादातर समय मूक बने रहते हैं.

आरजेडी बिहार के साथ ही झारखंड में कोई भी सीट जीत पाने में कामयाब नहीं हो पाई है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में आरजेडी ने चार सीटें जीती थीं.

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक रांची के राजेन्द्र इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस(रिम्स) में लालू यादव के स्वास्थ्य की देखरेख की जिम्मेदारी संभाल रहे उमेश प्रसाद ने कहा, “लालू प्रसाद का रूटीन दो-तीन दिनों से बदल गया है. वह ब्रेकफास्ट और डिनर कर रहे हैं लेकिन लंच नहीं ले रहे हैं.”

डॉक्टर के मुताबिक उन्हें दिन में तीन बार इंसुलिन दिया जाता है. समय से दिन का खाना नहीं खाने की वजह से  उन्हें पहले की तरह दवा का डोज नहीं मिल पा रहा है.

डॉक्टरों के मुताबिक लालू प्रसाद यादव ज्यादातर समय मौन रहते हैं.

बीजेपी बिहार के 40 सीटों में 39 सीटों पर जीत दर्ज की है. महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा है. महागठबंधन में आरजेडी के साथ हम, वीआईपी, आरएलएसपी और कांग्रेस शामिल थी. कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली है.


Big News