पहली बार विश्व कप खेल रहे इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें


Look out for these top 5 players in their maiden WC

  Twitter

इंग्लैंड में शुरू होने जा रहे विश्व कप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. 30 मई से शुरू होने जा रहे इस विश्व कप में कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो इस वर्ल्ड कप में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं.

हम आपको ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो इस विश्व कप में अपने खेल से मैच का रुख बदल सकते हैं.

इमाम-उल-हक

कई क्रिकेट प्रेमियों को यह लगता है कि पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज इंजमाम-उल-हक के भतीजे होने के कारण इमाम पर विश्व कप में बढ़िया प्रदर्शन करने का दबाव होगा. अगर उनके अभी तक के करियर को देखें तो उन्होंने पाकिस्तान टीम के शीर्ष क्रम में अपने आप को साबित किया है. इमाम ने अभी तक 28 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1300 रन बनाए हैं. इसमें उनका औसत 57.59 का है. इमाम ने 6 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए हैं. हाल में इंग्लैंड में खत्म हुई सीरीज में इमाम ने 150 रन की पारी खेलकर कपिल देव का 36 साल पुराना सबसे युवा प्लेयर होने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. कपिल देव ने सबसे कम उम्र में 150 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था.

जसप्रीत बुमराह

यार्कर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह ने बहुत ही कम समय में भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बना ली है. कई पूर्व खिलाड़ी बुमराह को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बता चुके हैं. एक अलग गेंदबाजी एक्शन और डेथ ओवर में उनकी गेंदबाजी विरोधी टीम को एक बड़े स्कोर की तरफ जाने की ओर रोक सकती है. बुमराह ने अभी तक 49 एकदिवसीय मैच खेले हैं और 85 विकेट लिए हैं.

एडम जम्पा

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम जम्पा का राउंड-आर्म-लेग-ब्रेक एक्शन महान गेंदबाज शेन वार्न से काफी मिलता-जुलता है. जम्पा को क्रिकेट में चाहे ज्यादा अनुभव ना हो लेकिन उनके द्वारा फेंकी गई गुगली का कोई जवाब नहीं हैं. वह अपनी गुगली पर विराट कोहली को भी आउट कर चुकें हैं. जम्पा ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए 44 मैच में 60 विकेट अपने नाम किए हैं.

राशिद खान

राशिद खान ने अफगानिस्तान टीम को आईसीसी विश्व कप में क्वालीफाई कराने में एक बड़ी और महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है. राशिद खान आईसीसी रैंकिंग में इमरान ताहिर और कगिसो रबाडा के बाद तीसरे स्थान पर हैं. राशिद ने 58 मैच में 125 विकेट लिए हैं जिसमें उनका औसत 15 का है. रशीद विश्व कप में अपनी टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने की जरूर कोशिश करेंगे.

बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स किसी भी क्रम पर आकर विपक्षी टीम के हौंसले पस्त कर सकते हैं. बेन स्टोक्स 140 कि.मी की रफ़्तार से भी गेंद डालने में माहिर हैं. स्टोक्स मिडिल ओवर में विकेट लेने में महिर हैं. स्टोक्स ने इंग्लैंड की ओर से अभी तक 84 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2217 रन बनाए हैं और 63 विकेट अपने नाम किए हैं.


Big News