लॉर्ड्स टेस्ट: आयरलैंड ने इंग्लैंड को 85 रन पर समेटा


Lord's Test: Ireland crush England by 85 runs

  Twitter

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे एक मात्र टेस्ट मैच में आयरलैंड की टीम ने सभी को चौंकाते हुए मेजबान इंग्लैंड की टीम को महज 23.4 ओवर में 85 रन पर ऑल आउट कर दिया.

आयरलैंड की गेंदबाजी के नायक रहे टिम मुर्तघ जिन्होंने नौ ओवर में सिर्फ 13 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए. वहीं मार्क अडायर ने तीन और बॉयड रैंकिन ने दो विकेट लिए.

क्रिकेट जगत ने किसी को यह उम्मीद नहीं की थी आयरलैंड जैसी टीम इंग्लैंड को घुटने टेकने पर मजबूत कर देगी. हैरानी की बात यह भी है कि यह वही टीम हैं जिसने पिछले दिनों अपना पहला विश्व कप जीता था.

आयरलैंड जैसी छोटी टीम के खिलाफ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम का पहला विकेट केवल आठ रन के स्कोर पर गिरा.

जेसन रॉय जिन्हें पहली बार टेस्ट क्रिकेट का टिकेट मिला था, वे 11 गेंदों में पांच रन बनाकर मुर्तघ का शिकार बनें. दूसरे ओपनर बल्लेबाज रोरी बर्न्स को भी छह रन के स्कोर पर मुर्तघ ने आउट किया.

इंग्लैंड की टीम ने अपने शुरुआती पांच विकेट महज 42 रन पर खो दिए. कप्तान जो रूट समेत इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर ने आयरलैंड के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए.

इंग्लैंड के तीन बल्लेबाज बेयरस्टो, मोईन अली और क्रिस वोक्स शून्य के स्कोर पर आउट हुए.


Big News