महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: एनसीपी और कांग्रेस 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ेगी


maharashtra assembly elections ncp congress seat sharing

 

आने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सीटों के बंटवारे की घोषणा की है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि उनकी पार्टी और कांग्रेस अगले महीने होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 125-125 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगी. वहीं समझौते के तहत बची हुई 38 सीटें गठबंधन सहयोगियों के लिए छोड़ी जाएंगी.

पवार ने एलान किया कि कांग्रेस के साथ उनके गठबंधन के तहत सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया जा चुका है. महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं.

पवार ने कहा कि एनसीपी इस चुनाव में नए चेहरों को मौका देगी. कुछ सीटें कांग्रेस के साथ बदली भी जाएंगी.

दोनों दलों ने 2014 में राज्य विधानसभा चुनाव अलग-अलग लड़े थे. तब कांग्रेस और एनसीपी के बीच सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई थी जिसके बाद पवार की पार्टी ने 15 साल पुराने गठबंधन को तोड़ लिया था.

पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 42 तो राकांपा ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की थी. 2014 के इन चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी बीजेपी को 122 सीटें मिली थीं.

कांग्रेस और एनसीपी के बीच आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हुए गठजोड़ से पहले दोनों ही दलों से कई प्रमुख नेता साथ छोड़कर जा चुके हैं जिनमें ज्यादातर नेता राकांपा से हैं.

पार्टी छोड़कर गए कई नेताओं ने बीजेपी तो कुछ ने शिवसेना का दामन थामा है.


Big News