महाराष्ट्र: साझा न्यूनतम कार्यक्रम को लेकर एनसीपी आगे बढ़ी, जयपुर रिजॉर्ट से लौटे कांग्रेसी विधायक


Maharashtra: NCP moves ahead on Common Minimum Program, Congress MLA returns from Jaipur Resort

 

एनसीपी ने महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए शिवसेना के साथ संभावित गठबंधन से पहले ‘साझा न्यूनतम कार्यक्रम’ पर फैसला लेने के लिए कांग्रेस के साथ बनाई जाने वाली संयुक्त समिति के लिए अपने पांच सदस्यों को बुधवार को नामित किया. वहीं, जयपुर में टिके महाराष्ट्र कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक रिसोर्ट से रवाना हो गए और उनका हवाई मार्ग से मुंबई लौटने का कार्यक्रम है.

एनसीपी के विधायक दल के नेता अजीत पवार, उसकी महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल, पार्टी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल, मुंबई इकाई के अध्यक्ष नवाब मलिक और राज्य विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे समिति का हिस्सा होंगे.

एनसीपी के विधायकों की मुंबई में वाईबी चह्वाण केंद्र में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया.

शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी के एक नेता ने कहा, ”एनसीपी ने संयुक्त समिति का हिस्सा बनने वाले नेताओं को नामित किया है. कांग्रेस भी इस उद्देश्य के लिए अपने सदस्यों को नामित करेगी.”

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने 12 नवंबर को  मुलाकात की थी जिसके बाद समिति गठित की जा रही है. उन्होंने शिवसेना के साथ गठबंधन की संभावना पर काम करने से पहले साझा न्यूनतम कार्यक्रम (सीएमपी) तय करने की जरूरत जताई.

उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना ने बीजेपी के साथ गठबंधन में 21 अक्टूबर को हुआ विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन मुख्यमंत्री पद साझा करने की शिवसेना की मांग पर दोनों पार्टियां अलग हो गयी

पिछले महीने हुए राज्य विधानसभा चुनावों में 288 सदस्यीय सदन में भाजपा ने 105 सीटें, शिवसेना ने 56, एनसीपी ने 54 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीती.


Big News