उत्तर प्रदेश: 41 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति


major parties first phase of Lok Sabha elections gives ticket to crorepatis

 

आगामी 11 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए कई करोड़पति उम्मीदवारों के नाम सामने आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर बीजेपी समेत प्रमुख दलों ने करोड़पति लोगों को उम्मीदवार बनाया है.

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण में प्रदेश की आठ सीटों पर पर्चा भरने वाले 96 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया. इनमें बीजेपी, कांग्रेस और बसपा ने सभी सीटों पर करोड़पतियों को प्रत्याशी बनाया है.

पहले चरण में आगामी 11 अप्रैल को सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर सीटों पर मतदान होगा.

एडीआर के प्रदेश प्रमुख संजय सिंह ने 7 अप्रैल को बताया कि प्रत्याशियों की सम्पत्ति के ब्यौरे पर गौर करें तो 96 में से 39 (41 प्रतिशत) उम्मीदवारों की संपत्ति एक करोड़ रुपये या उससे ज्यादा है.

बीजेपी, कांग्रेस और बसपा के सभी उम्मीदवार करोड़पति हैं. इनमें सबसे ज्यादा दो अरब 49 करोड़ 96 लाख 28 हजार 21 रुपये की सम्पत्ति बिजनौर से बसपा प्रत्याशी मलूक नागर की है.

उन पर सबसे ज्यादा 20 करोड़ 48 लाख 20 हजार 865 रुपये की देनदारी भी है. पहले चरण में उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 5.56 करोड़ रुपये है. वहीं तीन उम्मीदवारों ने अपना पैन विवरण घोषित नहीं किया है.

उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की बात करें तो 96 में से 24 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर मुकदमे घोषित किए हैं. इनमें से 17 प्रत्याशियों ने खुद पर गंभीर मुकदमे दर्ज होने की बात बताई है.


Big News