महाराष्ट्र पर बोलीं ममता: संविधान को बर्बाद करने की कोशिश करने वाले कभी सफल नहीं होंगे


mamta banerjie hits out on bjp over maharashtra row

 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ”महाराष्ट्र में मध्यरात्रि में सरकार का गठन” करने को लेकर बीजेपी पर संविधान के सिद्धांतों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा कि इस मामले पर उच्चतम न्यायालय के फैसले और देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे ने दिखा दिया है कि संविधान को पलटा नहीं जा सकता है.

संविधान दिवस पर पश्चिम बंगाल विधानसभा के एक विशेष सत्र को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि जब संख्याबल नहीं था तो देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ नहीं लेनी चाहिए थी.

इससे पहले दिन में सुप्रीम कोर्ट ने फडणवीस को विधानसभा में 27 नवंबर को बहुमत साबित करने का निर्देश दिया था. इसके बाद बीजेपी नेता ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. वह तीन दिन पहले ही मुख्यमंत्री बने थे.

ममता बनर्जी ने कहा, ”संविधान को खत्म करने के प्रयास हो रहे हैं. हमने रात में आजादी मिलने के बारे मे सुना था लेकिन कभी भी रात में सरकार बन जाने के बारे में नहीं सुना था.”

बनर्जी ने कहा, ”उच्चतम न्यायालय ने संविधान को बरकरार रखा और संविधान को अंगीकार करने के 70वें साल के मौके पर यह सबसे बड़ा तोहफा दिया.”

वहीं, बाद में संवाददाताओं से बात करते हुए बनर्जी ने कुछ राज्यपालों की भूमिका पर सवाल उठाया और कहा कि इस पद का ”बेहद गलत इस्तेमाल” हो रहा है.

उन्होंने कहा, ”मेरे राज्य में राज्यपाल के पद का गलत इस्तेमाल हो रहा है. किसी को यह नहीं भूलना चाहिए कि राज्यपाल का पद नामित होता है जबकि सरकार निर्वाचित होती है. हम किसी के रहमो-करम पर नहीं हैं.”

यह भी पढ़ें- सिब्बल ने कसा अमित शाह पर तंज, कहा ‘देश के ऐसे चाणक्य को दाद देता हूं’


Big News