मोदी को कान पकड़ कर सौ उठक-बैठक लगाने की नसीहत!
लोकसभा चुनाव प्रचार-प्रसार के बीच पीएम मोदी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच गहमागहमी बढ़ गई है. इस बीच पीएम मोदी के आरोप का जबाव देते हुए ममता बनर्जी ने उन्हें सौ उठक-बैठक लगाने की चुनौती दी है.
असल में पीएम मोदी ने एक चुनावी सभा के दौरान ममता बनर्जी पर कोयला खदानों में माफिया का राज स्थापित करने और खदान मजदूरों को उनके परिश्रामिक से वंचित करने का आरोप लगाया था.
पीएम मोदी ने रैली के दौरान कहा था, “आप अच्छे से जानते हैं कि तृणमूल का माफिया राज किस तरह से कोयला खदानों में जारी है. तृणमूल नेता पैसा कमा रहे हैं, जबकि खदान के श्रमिक अपने मेहनताने से वंचित हैं.”
पीएम मोदी के इसी आरोप का जवाब देते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि यदि वे किसी भी एक प्रत्याशी के खिलाफ ये आरोप साबित कर दें तो वे सभी 42 उम्मीदवारों के नाम वापस ले लेंगी.
ममता यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा, “मोदी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार कोल माफिया हैं. मैं उन्हें इसे साबित करने की चुनौती देती हूं. अगर वे ऐसा नहीं कर पाते हैं तो अपने दोनों कान पकड़ें और सौ उठक-बैठक लगाएं”
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि कोयला केंद्र सरकार के आधीन है और बीजेपी के नेता कोयले के लेन-देन में एजेंट हैं. उन्होंने कहा कि मेरे पास पेन ड्राइव है. यदि मैं इसे सार्वजनिक कर दूं तो कोल माफिया और गौ तस्करी का सारा मामला खुल जाएगा.