करतारपुर साहिब गुरुद्वारा के पहले सर्वदलीय जत्थे में शामिल होंगे मनमोहन सिंह


Manmohan Singh will join the first all-party batch of Kartarpur Sahib Gurudwara

 

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने वाले पहले सर्वदलीय जत्थे का हिस्सा बनने का पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का आग्रह स्वीकार कर लिया है.

अमरिंदर ने बृहस्पतिवार को डॉ. सिंह से मुलाकात की जिसके बाद उन्होंने यह आग्रह स्वीकार कर लिया.

पंजाब सरकार की ओर से यहां जारी बयान में कहा गया है, ‘‘ अमरिंदर सिंह ने मनमोहन सिंह को करतारपुर साहिब जाने वाले सर्वदलीय जत्थे और मुख्य कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया. पूर्व प्रधानमंत्री ने इस न्योते को स्वीकार कर लिया है.’’

मनमोहन सिंह से मुलाकात के बाद अमरिंदर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री सर्वदलीय जत्थे का नेतृत्व करेंगे. यह जत्था नौ नवंबर को करतारपुर जाएगा.

गौरतलब है कि पाकिस्तान की सरकार ने पिछले दिनों कहा था कि वह नौ नवंबर को होने वाले करतारपुर गलियारे के उद्घाटन समारोह में मनमोहन सिंह को आमंत्रित करेगी.

पाकिस्तान सिख धर्म के संस्थापक गुरू नानक देव की 12 नवंबर को होने वाली 550वीं जयंती से कुछ दिनों पहले नौ नवंबर को करतारपुर गलियारा खोल रहा है.

अमरिंदर सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गुरुनानक देव के जन्मदिन पर हो रहे 550वें प्रकाश पर्व में शामिल होने का न्योता दिया है.

 

अमरिंदर सिंह ने बताया कि कोविंद और मोदी दोनों ने पंजाब सरकार के न्योते को स्वीकार कर लिया है.


Big News