अगले साल से मारुती सुजुकी नहीं बेचेगी डीजल कार


reasons behind automobile sector crisis

 

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया अप्रैल 2020 से देश में डीजल इंजन कारों की बिक्री बंद करने का फैसला लिया है. 

मारुति सुजुकी ने हल्के व्यावसायिक वाहनों के डीजल इंजन को अगले साल तक बंद करने का फैसला किया है. ये वाहन अब केवल पेट्रोल या सीएनजी से ही चलेंगे.

बाजार में 23 फीसदी डीजल इंजन की हिस्सेदारी है. पिछले वित्तीय वर्ष में 4.63 लाख डीजल इंजन कारों की बिक्री हुई है.

मारुति सुजुकी का स्विफ्ट, बालेनो, डीजायर, सीएज और इर्रटिगा मॉडल डीजल के साथ-साथ पेट्रोल से भी चलता है. मारुति सुजुकी का वितारा ब्रिज्जा और एस क्रॉस जैसे ब्रांड केवल डीजल इंजन में ही उपलब्ध हैं.

मारुति सुजुकी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा, “एक अप्रैल 2020 से सभी डीजल इंजन कारों की बिक्री बंद करने का फैसला किया गया है.”

उन्होंने कहा कि ग्राहकों की मांग को देखते हुए बीएस VI डीजल इंजन को विकसित किया जा सकता है. बीएस VI उत्सर्जन नियमों में कड़ाई की गई है.

कंपनी ने हाल ही में बीएस IV 1500 सीसी डीजल इंजन वाला सेडान सीएज मॉडल विकसित किया है.


Big News