ममता बनर्जी के साथ धरने पर बैठे अफसरों के छीने जा सकते हैं मेडल


west bengal becomes fourth state to pass resolution against caa

 


पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के साथ धरने पर बैठने वाले पांच पुलिस अफसरों से मेडल छीने जा सकते हैं. गृह मंत्रालय पश्चिम बंगाल सरकार को अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि सरकार मेधावी सेवाओं के लिए अधिकारियों को दिए गए पदक भी वापस लेने पर विचार कर रही है. साथ ही अपराधी अधिकारियों के नाम भी सूची से हटाए जा सकते हैं या उन्हें केंद्र सरकार में सेवा करने से एक निश्चित अवधि के लिए रोका जा सकता है.

इसके अलावा केंद्र सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक एडवाइजरी भी जारी करेगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वर्दीधारी बलों के अधिकारी नियमों का पालन करने और सभ्यता बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे.

तीन फरवरी की शाम को सीबीआई का एक दल कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के घर शारदा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए पहुंचा था. सीबीआई अधिकारियों से कोलकाता पुलिस ने धक्का मुक्की की और उन्हें हिरासत में ले लिया गया. इसके बाद ममता बनर्जी पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के समर्थन में धरने पर बैठ गईं थीं.

अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का सवाल ममता बनर्जी के ‘भारत बचाओ’ धरना समाप्त करने के दो दिन बाद आया. ममता ने अन्य विपक्षी दलों के साथ परामर्श करने के बाद कोलकाता में मेट्रो चैनल पर धरना समाप्त किया था.

हालांकि उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के सकारात्मक आदेश के बाद धरना बंद कर दिया गया है, मगर विरोध जारी रहेगा.


Big News