वेनेजुएला में जुआन गुएडो के नेतृत्व में तख्तापलट की कोशिश


Military revolt led by Juan Guedo, chief of the National Assembly in Venezuela

  twitter.com/jguaido

वेनेजुएला के राष्ट्रीय एसेंबली प्रमुख जुआन गुएडो ने सेना से शांतिपूर्ण राष्ट्रीय विद्रोह में शामिल होने का आह्वान किया है.

गुएडो ने कराकर एयर बेस से राष्ट्र के नाम एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह सैनिकों से घिरे नजर आ रहे हैं. उनके साथ कार्यकर्ता लिओपोल्डो लोपेज भी हैं. साल 2014 में सरकार विरोधी गतिविधियों के आरोप में लोपेज को उनके घर में नजरबंद कर दिया गया था.

अपने तीन मिनट के वीडियो में गुएडो ने कहा है कि मादुरो सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे सैनिक देश के संविधान को बचा रहे हैं.

मादुरो सरकार के सूचना मंत्री जार्ज रोडरिगुएज ने ट्विटर पर कहा है कि सरकार तख्तापलट करने का प्रयास करने वाले ‘सैन्य विद्रोहियों’ के एक छोटे से समूह को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है.

हमने वेनेजुएला के नागरिकों को सूचित कर दिया है कि हमलोग सैन्य विद्रोहियों से संघर्ष कर रहे हैं और उन्हें निष्क्रिय करने का प्रयास कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, “हमने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है, वैभवशाली बोलोवियन सैनिकों के साथ मिलकर हम तख्तापलट के प्रयासों को विफल करेंगे और शांति स्थापित करेंगे.”

वेनेजुएला के नेशनल एसेम्बली के प्रमुख गुएडो को अमेरिका सहित दर्जनभर देशों ने राष्ट्रपति माना है. वह निकोलस मादुरो सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन करते रहे हैं. यह पहला मौका है जब उन्होंने सरकार विरोधी आंदोलन में सेना के एक समूह  को शामिल कर लिया है.


Big News