रूस: ध्वनि से 27 गुना तेज चलने वाली मिसाइल का परीक्षण
रूस के शीर्ष अधिकारियों ने एक ऐसी मिसाइल के सफल परीक्षण का दावा किया है जो दुनिया के किसी भी मिसाइल डिफेन्स सिस्टम को भेदने में सक्षम हैं.
यह जानकारी रूसी उपप्रधानमंत्री युरी बोरीसोव ने रूस की सरकारी समाचार प्रसारण सेवा तास को दी है. इस मिसाइल को ‘अवानगार्ड’ का नाम दिया गया है और इसके सफल परीक्षण की निगरानी स्वयं राष्ट्रपति पुतिन ने की है.
रूस का दावा है कि यह नई हाइपरसोनिक मिसाइल ध्वनि की गति से 27 गुना तेज है और इस कारण इसे इंटरसेप्ट करना असंभव है. राष्ट्रपति पुतिन ने बताया कि दक्षिण पश्चिम रूस में डोम्बारोवस्की सैन्य अड्डे से इस मिसाइल का परीक्षण किया गया और इसने लगभग 6 ,000 किलोमीटर दूर स्थित अपने लक्ष्य को निशाना बनाया. इस नए तरह के हथियार को बनाने वाला रूस दुनिया का पहला देश है.
रूस ने यह मिसाइल परियोजना साल 2002 में अमेरिका के 1972 एन्टी बैलिस्टिक मिसाइल ट्रीटी से अलग हो जाने के बाद शुरू की थी. रूस ने यह दावा भी किया है कि अमेरिका इस मिसाइल प्रणाली को भेद नहीं पाएगा.
फोटो और लिंक मिनिस्ट्री आफ डिफेंस आफ रसियन फेडरेशन से साभार