किसानों को सलाह देने कि लिए मेघदूत मोबाइल एप लॉन्च


mobile application Meghdoot launched to disseminate information about agriculture

 

डिजिटल इंडिया के तहत किसानों को तकनीक से जोड़ने के लिए भू-विज्ञान और कृषि मंत्रालय ने मेघदूत मोबाइल एप लॉन्च किया है. यह एप किसानों को उनके क्षेत्र के हिसाब से कृषि और मवेशियों के लिए मौसम आधारित सलाह स्थानीय भाषा में देगा.

भू-विज्ञान, विज्ञान और तकनीक मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने मेघदूत एप को लॉन्च किया. मेघदूत एप की मदद से किसान तापमान, वर्षा, नमी और वायु की तीव्रता और दिशा के बारे में जान सकते हैं. किसान मौसम संबंधी यह जानकारी लेकर फसल और मवेशियों की बेहतर तरीके से देखभाल कर सकते हैं. एप की सूचनाएं सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को अपडेट होंगी.

शुरुआत में यह एप देश के 150 जिलों के स्थानीय मौसम के बारे में जानकारी देगा. अगले एक साल में इसकी सेवा का विस्तार किया जाएगा. इस एप को गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

उपयोगकर्ता इस मोबाइल एप पर अपना नाम और लोकेशन के साथ खुद को रजिस्टर कर सकते हैं जिससे उन्हें स्थानीय क्षेत्र के हिसाब से सूचनाएं मिलती रहेगी.

मेघदूत एप को भारत मौसम विज्ञान विभाग और भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने विकसित किया है.

एप पर सूचनाओं को चित्र और मैप के रूप में दिया जाएगा है. इसे ह्वाट्स एप और फेसबुक से जोड़ा गया है. भविष्य में इसे यू-ट्युब से भी जोड़ दिया जाएगा.

देश में 44 फीसदी लोग कृषि क्षेत्र में रोजगार पाते हैं.

इससे पहले किसानों के लिए किसान सुविधा एप और पूसा कृषि मोबाइल एप लाया गया था. किसान सुविधा एप पर मौसम, बाजार मूल्य, बीज, उर्वरक, कीटनाशक और कृषि मशीनरी के बारे में जानकारी मिलती है. पूसा कृषि मोबाइल एप भारतीय कृषि शोध संस्थान के द्वारा लाई गई नई तकनीक के बारे में बताता है.


Big News